मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने धौलपुर के लाडली जगमोहन मंदिर में किए दर्शन
धौलपुर/जयपुर, 25 फरवरी (हि. स.)। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा रविवार को धौलपुर के मचकुण्ड धाम स्थित लाडली जगमोहन मंदिर पहुंचे। उन्होंने मंदिर में दर्शन कर वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच विधिवत रूप से पूजा अर्चना की तथा प्रदेश की खुशहाली एवं सुख-समृद्धि के लिए कामना की।
इस अवसर पर केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म, सांसद सीपी जोशी, डॉ. मनोज राजोरिया एवं विधायक जसवंत सिंह सहित स्थानीय जनप्रतिनिधी उपस्थित रहे।
हिंदुस्तान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।