मुकेश सैन का राष्ट्रीय टीम में चयन, अंडर-17 फुटबॉल में राजस्थान का करेंगे प्रतिनिधित्व

WhatsApp Channel Join Now
मुकेश सैन का राष्ट्रीय टीम में चयन, अंडर-17 फुटबॉल में राजस्थान का करेंगे प्रतिनिधित्व


बीकानेर, 05 जनवरी (हि.स.)। जिले में नोखा क्षेत्र के ढींगसरी गांव के होनहार फुटबॉलर मुकेश सैन (पुत्र पवन कुमार सैन) का चयन 69वीं राष्ट्रीय छात्र अंडर-17 फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए राजस्थान राज्य टीम में हुआ है। यह प्रतियोगिता 12 से 16 जनवरी तक पानीपत (हरियाणा) में आयोजित की जाएगी।

मुकेश ने यह सफलता एमएसआर फुटबॉल अकादमी ढींगसरी के कोच विक्रम सिंह राजवी तथा कोटा फुटबॉल अकादमी के कोच प्रवीण सर के मार्गदर्शन में कड़ी मेहनत और अनुशासित प्रशिक्षण से हासिल की है। उनकी इस उपलब्धि से पूरे गांव और क्षेत्र में खुशी की लहर है।

गौरतलब है कि मुकेश सैन वर्तमान में तनिष्क एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, कोटा के विद्यार्थी हैं। खेल प्रेमियों और ग्रामीणों ने मुकेश के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव

Share this story