जेएनवीयू में एमपीएड की प्रायोगिक परीक्षा 23 को

जेएनवीयू में एमपीएड की प्रायोगिक परीक्षा 23 को
WhatsApp Channel Join Now
जेएनवीयू में एमपीएड की प्रायोगिक परीक्षा 23 को


जोधपुर, 19 मार्च (हि.स.)। जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग की ओर से एमपीएड तृतीय सेमेस्टर (अंतिम वर्ष) की प्रायोगिक परीक्षा 23 मार्च को सुबह दस बजे शुरू होगी।

विभागाध्यक्ष डॉ. एएस सिसोदिया ने बताया कि 23 मार्च को एमपीएड तृतीय सेमेस्टर (अंतिम वर्ष) की प्रायोगिक परीक्षा के तहत सुबह 8 बजे फिजिकल फिटनेस टेस्ट, सुबह 10 बजे ट्रैक एंड फील्ड (थ्रोविंग इवेंट) और जिम्नास्टिक, दोपहर 12 बजे खो-खो एवं कबड्डी एवं 2 बजे इंटरशिप (इंटरनल) एवं प्रोजेक्ट की प्रायोगिक परीक्षा होगी। विद्यार्थी को अपने साथ प्रवेश पत्र, परिचय पत्र, गेम रिकॉर्ड लानी होगी।

बीए प्रथम सेमेस्टर की प्रायोगिक परीक्षा 27 से

जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग की ओर से बीए प्रथम सेमेस्टर के नियमित विद्यार्थियों के लिए प्रायोगिक परीक्षा 27 मार्च से शुरू होगी। विभागाध्यक्ष डॉ. अमानसिंह सिसोदिया ने बताया बीए प्रथम सेमेस्टर कमला नेहरू महिला महाविद्यालय की नियमित छात्राओं के लिए 27 मार्च को सुबह 8 बजे गेम्स एंड स्पोर्ट्स की प्रायोगिक परीक्षा होगी। सुबह दस बजे ट्रेक एंड फील्ड-रनिंग इवेंट की प्रायोगिक परीक्षा पुराना परिसर में होगी। कला संकाय के बीए प्रथम सेमेस्टर के नियमित छात्रों के लिए 30 मार्च को सुबह 8 बजे गेम्स एंड स्पोर्ट्स की प्रायोगिक परीक्षा होगी। सुबह दस बजे ट्रेक एंड फिल्ड-रनिंग इवेंट की प्रायोगिक परीक्षा पुराना परिसर में होगी।

बीकॉम ऑनर्स की परीक्षाएं 4 अप्रेल से

जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के वर्ष 2024 की वार्षिक पद्धति बीकॉम ऑनर्स एकाउंटिग और बीएफई पूर्वाद्ध की परीक्षाएं चार अप्रेल से शुरू होगी। बीकॉम ऑनर्स एकाउंटिग और बीएफई अन्तिम वर्ष की परीक्षाएं अगले दिन पांच अप्रेल से शुरू होगी। इसकी विस्तृत समय सारणी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। प्रवेश पत्र नियत समय पर ऑनलाइन जारी होंगे। परीक्षा नियंत्रक प्रो. जीएस शेखावत ने बताया कि केवल उन्हीं परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र जारी होंगे जिन्होंने परीक्षा आवेदन की हार्ड-कापी संबंधित विभाग, महाविद्यालय या संग्रहण पर जमा करवाकर ऑनलाइन सत्यापित एवं प्रमाणित करवाई है।

हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story