सांसद कटारा ने मुख्यमंत्री-उपमुख्यमंत्री से बांसवाड़ा डूंगरपुर रेल परियोजना के संबंध में की चर्चा
डूंगरपुर, 6 जनवरी (हि.स.)। बांसवाड़ा-डूंगरपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद कनकमल कटारा ने जयपुर में प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी से शिष्टाचार भेंट की।
इस दौरान सांसद कटारा ने रतलाम-अहमदाबाद वाया बांसवाड़ा-डूंगरपुर रेल परियोजना के संबंध में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी से विस्तृत चर्चा करते हुए उक्त रेल परियोजना को वागड़वासियों की महत्वपूर्ण सौगात बताते हुए जल्द पूर्ण करने की आवश्यकता बताई। साथ ही साथ कटारा ने उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा, कैबिनेट मंत्री मदन दिलावर, अविनाश गहलोत, राज्यमंत्री मंजू बाघमार से मुलाक़ात कर डूंगरपुर-बांसवाड़ा जिले के संबंध में जानकारी देते हुए विकास कार्यों को जल्द प्रारंभ करने के लिए आग्रह किया।
हिन्दुस्थान समाचार/व्यास/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।