सांसद चौधरी लोकसभा संचालन की सबसे महत्वपूर्ण कमेटी के सदस्य बनें

WhatsApp Channel Join Now
सांसद चौधरी लोकसभा संचालन की सबसे महत्वपूर्ण कमेटी के सदस्य बनें


पाली/जोधपुर, 19 जुलाई (हि.स.)। पाली सांसद और पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री पीपी चौधरी को लोकसभा संचालन की सबसे महत्वपूर्ण कमेटी बिजनेस एडवाइजरी कमेटी (बीएमसी) का सदस्य बनाया गया है। शुक्रवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने इस कमेटी का गठन किया।

लोकसभा अध्यक्ष इस समिति के अध्यक्ष है और विभिन्न दलों के 14 सांसदों को मनोनीत किया गया है। यह समिति लोकसभा के कामकाज निर्धारण, चर्चा के समय सिफारिश और सदन में बहस के लिए विषयों का सुझाव देना आदि महत्वपूर्ण कार्य करती हैं। इसमें सांसद चौधरी के अलावा भर्तृहरि महताब, बिजयंत पांडा, निशिकांत दूबे, अनुराग ठाकुर, डॉ.संजय जयसवाल शमिल है। वहीं विपक्षी खेमे से कांग्रेस के सांसद के. सुरेश, गौरव गोगोई, टीएमसी के सुदीप बंदोपाध्याय, डीएमके के दयानिधि मारन, शिवसेना यूबीटी के अरविंद सावंत को सदस्य के तौर पर मनोनित किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित / ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story