पर्वतारोहियों ने कुआरी पास की चोटी पर लहराया तिरंगा, अकलेरा कस्बे का बढाया मान
झालावाड़, 10 फरवरी (हि.स.)। जिले के अकलेरा कस्बा निवासी अक्षय जैन (23) व चिराग यादव (28) ने भारत-चीन बॉर्डर के समीप कुआरी पास की चोटी पर 12598 फीट की ऊंचाई पर माइनस 19 डिग्री तापमान में तिरंगा लहराया।
रक्तकोष फाउंडेशन के मंगलेश जैन ने बताया कि छह से नौ फरवरी तक चढाई के बाद जोशीमठ (उत्तराखंड) में भारत- चीन बॉर्डर के समीप कुआरी पास की चोटी पर 12598 फीट की ऊंचाई पर माइनस 19 डिग्री तापमान में अक्षय व चिराग ने तिरंगा लहराया। दोनों ने इसके पहले 2021 में रुद्रप्रयाग के चंद्रशिला ट्रेक (12110 फीट) को पूर्ण कर चुके हैं तथा 2022 में उत्तरकाशी के पहाड़ केदारकांठा (12500 फीट) पर भी चढ़ाई कर चुके हैं। अक्षय व चिराग अपने आने वाले दिनों में माउंट एवरेस्ट बेसकैम्प ट्रेक करना चाहते हैं। बता दें की अक्षय जैन सीनियर सेल्स एक्जीक्यूटिव इंदौर और चिराग यादव ग्राम विकास अधिकारी के पद पर नियुक्त है एवम रक्तकोष फाउंडेशन से जुड़े हैं।
हिंदुस्थान समाचार/बलबहादुर/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।