माउंट आबू का पारा माइनस 2, मौसम साफ होते ही बढ़ने लगा पारा
जयपुर, 5 मार्च (हि.स.)। पश्चिम विक्षोभ के चलते बारिश और ओलावृष्टि के बाद सर्दी का असर बना हुआ है। माउंट आबू का पारा तीसरे दिन भी माइनस में रहा। इससे यहां पर पेड़-पौधों की पत्तियों, कारों की छत, नल-पाइप में बर्फ जमी नजर आई। प्रदेश के 15 शहरों का पारा 10 डिग्री से नीचे रहा। दिन में मौसम साफ होने के साथ ही तेज धूप खिलने से प्रदेश के पारे में बढ़ोतरी होने लगी है। उत्तरी जिले गंगानगर, हनुमानगढ़ के ग्रामीण एरिया में तेज सर्दी के कारण ओस की बूंदें बर्फ में तब्दील हो गईं। कोटा में सोमवार की रात पिछले 12 साल की (मार्च) सबसे ठंडी रात रही। कोटा का न्यूनतम तापमान 11 डिग्री दर्ज किया गया। इससे पहले साल 2017 में कोटा में मार्च का न्यूनतम तापमान 12.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ था। वहीं, 2012 में 12.8 रहा था।
मौसम विभाग के अनुसार फतेहपुर का न्यूनतम तापमान 3.1, पिलानी का 5.7, पाली का 6, संगरिया का 6.2, करौली का 6.4,अलवर का 6.5, सीकर का 7, सिरोही का 7.5, बारां का 7.8, चूरू और भीलवाड़ा का 8.2, श्रीगंगानगर का 8.7, धौलपुर का 9.3, बाड़मेर का 9.4 और चितौड़गढ़ का 9.6 डिग्री दर्ज किया गया। 13.6 डिग्री के साथ डबोक की रात और 29.1 डिग्री के साथ डूंगरपुर का दिन सबसे गर्म रहा। जयपुर के दिन और रात के पारे में बढ़ोतरी दर्ज की गई। जयपुर का रात का पारा दो डिग्री बढ़ गया है। जयपुर का अधिकतम तापमान 24.8 और न्यूनतम तापमान 12.2 डिग्री दर्ज किया गया।
मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ पाकिस्तान की तरफ से आ रहा है। इस सिस्टम के असर से मंगलवार को दोपहर बाद जैसलमेर, बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, जोधपुर के एरिया में ऊंचाई वाले हल्के बादल छा रहे। इस सिस्टम से बारिश होने की संभावना बहुत ही कम है। सिस्टम का असर 6 मार्च को भी रहेगा। वहीं, 7 से 9 मार्च तक राज्य में मौसम शुष्क रहेगा। केंद्र के अनुसार 10-11 मार्च को एक और नया सिस्टम आने की संभावना है, इसकी तीव्रता के बारे में अभी कुछ नहीं कह सकते हैं। इस सिस्टम से राजस्थान के उत्तर-पश्चिम जिलों में बादल छा सकते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।