शैक्षणिक एवं थैरेपिक संबलन के लिए एमओयू हस्ताक्षरित
जयपुर, 20 मई (हि.स.)। शासन सचिव स्कूल शिक्षा कृष्ण कुणाल की उपस्थिति में राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद एवं अरावली संस्थान के मध्य विशेष आवश्यकता वाले बालकों (सीडब्ल्यूएसएन) के शैक्षणिक एवं थैरेपिक संबलन के लिए एमओयू हस्ताक्षरित किया गया।
एमओयू के अनुसार जयपुर एवं उदयपुर जिले में स्थापित स्टेट मॉडल रिसोर्स केन्द्रों के लिए मानव संसाधन उपलब्ध करवाए जाएंगे। सोमवार को शिक्षा संकुल में एमओयू पर अतिरिक्त राज्य परियोजना निदेशक, राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद् सुरेश कुमार बुनकर एवं अरावली संस्थान के कार्यक्रम निदेशक वरूण शर्मा द्वारा हस्ताक्षर किए गए।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।