आरएफएसडीएल और नेबकोंस के बीच एमओयू
जयपुर, 13 सितंबर (हि.स.)। राजस्थान फाइनेंसियल सर्विसेज डिलीवरी लिमिटेड (आरएफएसडीएल) एवं नाबार्ड कंसल्टेंसी सर्विसेज़ प्रा. लि. (नेबकोंस) के बीच शुक्रवार काे एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया गया। इस एमओयू का उद्देश्य राजस्थान सरकार के विकसित राजस्थान के विजन को साकार करने एवं अन्य आधारभूत सुविधाओं के विकास में सहयोग प्रदान करना है।
अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त विभाग अखिल अरोड़ा के मार्गदर्शन में इस एमओयू पर राजस्थान फाइनेंसियल सर्विसेज डिलीवरी लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक मनीष माथुर (संयुक्त सचिव, वित्तीय नियम) एवं नाबार्ड कंसल्टेंसी सर्विसेज़ प्रा. लि. के उपाध्यक्ष मनोज कुमार अग्रवाल द्वारा हस्ताक्षर किए गए l अरोड़ा ने एमओयू को राज्य के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया, जिससे राज्य के ग्रीन बज़ट इनिशिएटिव, कृषि विकास योजनाओं, नगर विकास में राजस्व संवर्धन सहित राज्य की अनेक महत्वाकांक्षी योजनाओं को तत्काल गति दी जा सकेगी। यह राज्य के विकास में महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करेगा। कार्यक्रम में वित्त सचिव -बज़ट (कार्यकारी निदेशक- आरएफएसडीएल) देबशीस पृष्टी, शासन सचिव वित्त (राजस्व) डॉ. रवि कुमार सुरपुर, कार्यकारी निदेशक (वित्त) आरएफएसडीएल विमल गुप्ता, विशेषाधिकारी आरएफएसडीएल अशोक पाठक एवं नेबकोंस प्रतिनिधि मोहित विजय उपस्थित थेl
इस एमओयू के तहत आरएफएसडीएल और नेबकोंस मिलकर राज्य में सरकारी योजनाओं के प्रभावी प्रबंधन, योजना निधियों की प्रभावी निगरानी, उनके समयबद्ध उपयोग का सुनिश्चयन, वैकल्पिक वित्तपोषण के लिए विकल्पों की खोज, जैसे कि बॉन्ड्स, सी.एस.आर. आदि; नागरिक-केंद्रित लाभों के अधिकतम वितरण की योजना और कार्यान्वयन, मौजूदा समस्याओं के नवाचारयुक्त समाधानों की खोज और उनको लागू करवाने, पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप परियोजनाओं की पहचान एवं विकास, शासकीय कार्यों का डिजिटलाइजेशन और कार्मिकों का क्षमता निर्माण, हर स्तर पर त्वरित एवं पारदर्शी सार्वजनिक वितरण को सुनिश्चित करने के लिए क्षमता और इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण आदि सहित अनेक विषयों पर कार्य करेंगे l
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।