आईआईटी के जेसीकेआईसी और एनआईएफटी के बीच एमओयू साइन, शोध के क्षेत्र में नये आयाम स्थापित करेगा

WhatsApp Channel Join Now
आईआईटी के जेसीकेआईसी और एनआईएफटी के बीच एमओयू साइन, शोध के क्षेत्र में नये आयाम स्थापित करेगा


जोधपुर, 28 अक्टूबर (हि.स.)। आईआईटी जोधपुर स्थित जोधपुर सिटी नॉलेज एंड इनोवेशन क्लस्टर और वस्त्र मंत्रालय के राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान के बीच शैक्षणिक गतिविधियों को लेकर समझौता (एमओयू) साइन किया गया। इस एमओयू पर निफ्ट निदेशक प्रो. जीएचएस प्रसाद और आईआईटी के निदेशक प्रो. शांतनु चौधरी ने हस्ताक्षर किये। इसके तहत दोनों संस्थाओं के फैकल्टी मेंबर्स और स्टूडेन्ट्स संयुक्त शैक्षणिक और वैज्ञानिक गतिविधियों के आयोजन जैसे व्याख्यान, सम्मेलन, सेमिनार, कार्यशाला, संगोष्ठी, डिजाइन प्रतियोगिता, व्यावसायिक उत्पादों का विकास और प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल हो सकते है।

निफ्ट निदेशक प्रो. (डॉ) जीएचएस प्रसाद ने बताया कि एमओयू से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वित्त पोषित परियोजनाओं में दोनों संस्थाएं मिलकर कार्य कर सकेंगी जिसका लाभ युवाओं को वैज्ञानिक, तकनीकी और शैक्षणिक सूचनाओं के आदान-प्रदान को लेकर होगा।

आईआईटी के निदेशक प्रो. शांतनु चौधरी ने इस एमओयू पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इस एमओयू से छात्रों का संयुक्त पर्यवेक्षण भी संभव है जो शोध के क्षेत्र में नये आयाम स्थापित करेगा। इस मौके पर जोधपुर सिटी नॉलेज एंड इनोवेशन क्लस्टर के सीईओ डॉ जी एस टुटेजा और निफ्ट जोधपुर से इंटरनेशनल एंड डोमेस्टिक लिंकेज के समन्वयक डॉ ईश्वर कुमार मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story