सीडीटीआई जयपुर एवं आईआईटी जोधपुर के मध्य प्रौद्योगिकी मिशन पर एमओयू
जयपुर, 6 मार्च (हि.स.)। सीडीटीआई, जयपुर के परिसर में चल रहे इंडियन रेवेन्यू सर्विस (इन्कम टैक्स) के अधिकारियों के 77 वें बैच का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन समारोह बुधवार को आईआईटी जोधपुर के निदेशक प्रोफेसर शांतनु चौधरी के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर सीडीटीआई जयपुर के निदेशक डॉ अमनदीप सिंह कपूर एवं प्रोफेसर चौधरी के मध्य साझा मुद्दों में आदान-प्रदान के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) हुआ। एमओयू के माध्यम से दोनों संस्थाओं के मध्य टैक्नोलॉजी, प्रशिक्षण, शोध, परामर्श एवं शैक्षणिक योग्यताओं के आदान -प्रदान के साथ ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई), डाटा एनालिसिस, साइबर सिक्योरिटी, वैश्विक प्रौद्योगिकी सूचना तंत्र इत्यादि के बारे में जानकारियों का आदान-प्रदान किया जाएगा।
सीडीटीआई निदेशक डॉ. कपूर ने बताया कि समझौता ज्ञापन के माध्यम से पुलिस के सामने आ रही प्रौद्योगिकी एवं साइबर से संबंधित चुनौतियों को हल करने में मदद मिलेगी तथा दोनो के मध्य एक सहयोगात्मक प्रौद्योगिकी वातावरण विकसित होगा।
इस अवसर पर समापन समारोह के विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त महानिदेशक मुख्यालय एस. सेंगाथिर ने वेब 3.0 तकनीक पर एवं आईआईटी जोधपुर में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. देबाशीष दास ने उभरती प्रौद्योगिकी और राष्ट्रीय सुरक्षा वरदान या अभिशाप पर प्रकाश डाला।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।