मां-बेटा-बेटी की हौद में डूबने से मौत
जोधपुर, 31 मई (हि.स.)। पीपाड़ शहर पुलिस थाना क्षेत्र में शुक्रवार को मां-बेटा-बेटी की हौद में डूबने से दर्दनाक मौत हो गयी। बेटा-बेटी अपनी मां के साथ बीते दस दिन पहले ननिहाल आए थे। हादसे के बाद शवों को पीपाड़ हॉस्पिटल ले जाया गया। महिला के भाई विजेंद्र सिंह की ओर से भी थाने में डूबने से मौत का कारण बताया है।
हादसे में संतोष कंवर (43) पत्नी गोविंद सिंह राजपुरोहित निवासी घेनडी जिला पाली, दिव्या कंवर (15) पुत्री गोविंद सिंह, हनी सिंह (12) पुत्र गोविंद सिंह की मौत हो गई। संतोष का पीहर बाड़ा खुर्द में है। उसके पिता राजू सिंह के घर से 500 मीटर की दूरी पर ही उनका खेत आया हुआ है। संतोष सुबह अपनी बेटी दिव्या और बेटे हनी सिंह को लेकर खेत में बने हौद पर कपड़े धोने गई थी। हनी हौद के पास ही खेल रहा था। तभी अचानक उसका पैर फिसला और वह हौद में गिर गया। भाई को डूबता देख उसे बचाने के लिए दिव्या भी कूद गई लेकिन वह भी डूबने लगी। दोनों बच्चों को डूबता देखा तो संतोष भी उन्हें बचाने के लिए हौद में कूदी और वह भी डूब गई।
जहां ये हादसा हुआ वहां से 500 मीटर की दूरी पर ही खेड़ी सालवा रेलवे स्टेशन है। हादसे के दौरान किशन सिंह नाम का युवक पास के ही खेत में काम कर रहा था। तीनों को डूबता देख व बचाओ-बचाओ की आवाज लगाते हुए स्टेशन पहुंचा। इसके बाद वहां मौजूद लोग घटना स्थल पर पहुंचे और तीनों को बाहर निकाला। तीनों को पीपाड़ शहर के हॉस्पिटल में लाया गया, जहां मृत घोषित कर दिया गया। इधर, घटना के बाद परिवार के लोगों को रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।
ग्रामीण एसपी धर्मेंद्र सिंह यादव ने बताया कि महिला के पिता राजू सिंह का परिवार गांव में ही खेती करता है। महिला का ससुराल पाली जिले के घेनड़ी गांव में है। इस हौद में 7 फीट की गहराई तक पानी भरा हुआ था। पति गोविंद सिंह की पाली जिले के खिवाड़ा में चाय की होटल चलाते है।
हिन्दुस्थान समाचार/चन्द्रशेखर/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।