जहर पीने से दो बच्चों समेत मां की मौत, पड़ोसियों ने देखा तो अचेत मिले

जहर पीने से दो बच्चों समेत मां की मौत, पड़ोसियों ने देखा तो अचेत मिले
WhatsApp Channel Join Now
जहर पीने से दो बच्चों समेत मां की मौत, पड़ोसियों ने देखा तो अचेत मिले


बांसवाड़ा, 18 अप्रैल (हि.स.)। जिले के कलिंजरा थाना इलाके के नागावाड़ा गांव में जहर के सेवन से मां और दो बच्चों की मौत हो गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार मां ने पहले बच्चों को कीटनाशक पिलाया। इसके बाद खुद ने भी पी लिया। गुरुवार सवेरे घर आए पड़ोसियों ने तीनों को बेसुध हालत में देखा तो पुलिस को सूचना दी।

पुलिस के अनुसार कलिंजरा थाना इलाके के गांव नागावाड़ा में गुरुवार सुबह काजल (32) पत्नी नरेश, उसकी बेटी तमन्ना (12) और बेटा कार्तिक (7) घर में बेसुध हालत में पड़े मिले। सुबह सात बजे तक जब घर में कोई नहीं निकला तो पड़ोसी महिलाओं ने पहले आवाज लगाई, फिर अंदर जाकर देखा था। उस वक्त तमन्ना की सांसें चल रही थीं। इसके बाद पड़ोसियों ने आसपास वालों को आवाज़ दी और तीनों को बांसवाड़ा के एमजी अस्पताल पहुंचाया, जहां तीनों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी कलिंजरा थाना पुलिस को दी गई। थाना पुलिस के साथ पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंचे। मकान को सील कर दिया गया है। काजल की शादी 14 साल पहले नरेश से हुई थी। पति नरेश कुवैत में नौकरी करता है। काजल के पिता गुजरात में हैं। मौत के कारणों को लेकर फिलहाल जांच की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story