सड़क हादसे में मां बेटे की मौत

सड़क हादसे में मां बेटे की मौत
WhatsApp Channel Join Now
सड़क हादसे में मां बेटे की मौत


झालावाड़, 14 मार्च। (हि.स.)। झालरापाटन शहर के नजदीक माधोपुर तिराहे पर हुई सड़क दुर्घटना में मां बेटे की मौत हो गई। गुरुवार सुबह अपने गांव सवारी जीप से लौट रहे थे। इसी बीच हादसा हो गया। झालरापाटन पुलिस ने बताया कि कार की टक्कर से सवारी जीप पलट गई। हादसे में जीप में सवार एमपी के सोयतकला निवासी मां-बेटे ने मौके पर दम तोड़ दिया। वहीं आरोपित कार सवार मौके से फरार हो गया।

मृतक महिला के परिजनों ने बताया कि गायत्री (30) पत्नी ओमप्रकाश अपने 4 साल के बेटे लक्षित के साथ बुधवार को झालरापाटन आई थी। रात में घर रुकने के बाद गुरुवार सुबह आठ बजे अपने घर जाने के लिए सवारी जीप में बैठाया था। हैड कांस्टेबल भीम सिंह ने बताया कि माधोपुर पुलिया के नीचे सवारियों को बैठाने के लिए जीप को खड़ा किया था। इस दौरान लापरवाही से चलाते हुए एक कार चालक ने पीछे से टक्कर मार दी, इससे जीप पलट गई। मौके पर मौजूद लोगों ने जीप को सीधा किया। हादसे की सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। 108 एम्बुलेंस की मदद से दोनों को झालावाड़ के एसआरजी अस्पताल पहुंचाया। जहां इमरजेंसी में डॉक्टर्स ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया। दोनों के शवों का पोस्टमॉर्टम करवाकर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया है।

हिंदुस्थान समाचार/बलबहादुर/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story