चाय बनाते समय आग से झुलसे मां-बेटे की इलाज के दौरान मौत

चाय बनाते समय आग से झुलसे मां-बेटे की इलाज के दौरान मौत
WhatsApp Channel Join Now
चाय बनाते समय आग से झुलसे मां-बेटे की इलाज के दौरान मौत


बीकानेर, 17 मई (हि.स.)। जिले के लूनकरनसर पुलिस थाना क्षेत्र में रसोई में चाय बनाते समय लगी आग में मां आग में घिर गई। मां को बचाते-बचाते बेटा भी झुलस गया। अब दोनों की इलाज के दौरान मौत हो गई। मां-बेटा 8 दिन तक जिंदगी के लिए लड़ते रहे। हादसा 9 मई को बीकानेर के लूणकरनसर में हुआ था। मां संतोष देवी रसोई में चाय बनाने गई थी। गैस रिसाव का पता नहीं चला और माचिस जलाते ही आग भभक गई। मां को आग में घिरा देख बेटा साहब नाथ रसोई में गया। तब तक आग तेजी से फैल चुकी थी। मां-बेटा बुरी तरह झुलस गए थे। महिला 65 फीसदी और बेटा 45 फीसदी झुलसे थे।

कस्बे के वार्ड नौ में रहने वाली संतोष देवी (75) और उनके बेटे साहब नाथ (50) को पहले लूणकरनसर के सरकारी हॉस्पिटल ले जाया गया था। वहां से बीकानेर के पीबीएम में रेफर किया गया। इलाज के दौरान गुरुवार रात मां और आज सुबह बेटे ने दम तोड़ दिया। बेटा मजदूरी करके अपना घर चला रहा था। मां भी उसके साथ ही रहती थी। उस दिन घर में कोई अन्य महिला के नहीं होने के कारण संतोष चाय बनाने चली गई। इस दौरान गैस रिसाव का संतोष को पता नहीं चला।

हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story