देवउठनी एकादशी पर जयपुर में होगी बीस हजार से अधिक शादियां

देवउठनी एकादशी पर जयपुर में होगी बीस हजार से अधिक शादियां
WhatsApp Channel Join Now


देवउठनी एकादशी पर जयपुर में होगी बीस हजार से अधिक शादियां


जयपुर, 22 नवंबर (हि.स.)। देवउठनी एकादशी पर गुरुवार को स्वयंसिद्ध अबूझ मुहूर्त होने के कारण फिर से शादी-विवाह सहित अन्य मांगलिक कार्यों की शुरुआत होगी। शहर की सड़कों पर बैंड-बाजा और बारात की रौनक दिखाई देगी। शादी-विवाह के लिए शहर के मैरिज गार्डन, बैंक्वेट हॉल व कई होटल-रिसोर्ट बुक हो चुके हैं। बाजारों में खरीदारी भी परवान पर है। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शादी के कार्ड में मतदान की अपील भी की गई है। विवाह समारोह में उपहार नहीं देंने सहित अन्य संदेश लिखे गए हैं।

ऑल इंडिया टेंट डीलर्स एसोसिएशन अध्यक्ष रवि जिंदल ने बताया कि इस दिन जयपुर में 20 हजार से अधिक शादियां होगी। वेडिंग डेस्टिनेशन के लिए प्रसिद्ध राजस्थान में इस बार विदेशी पावणो के कारण टेंट, केटरिंग, सजावट का सामान ब्यूटी पार्लर, फोटोग्राफी और परिवहन के संसाधनों आदि की मांग भी बढ़ी है। जयपुर सहित प्रदेश में होने वाली वीवीआईपी शादियों के लिए दूसरे राज्यों से भी संसाधन मंगवाए जा रहे हैं। जिंदल ने बताया कि टैंट डीलर्स की ओर से कुछ गार्डनों में शत प्रतिशत मतदान के लिए जागरुकता के लिहाज से बोर्ड-तख्तियां भी लगाई जाएंगी। ताकि मतदान ज्यादा से ज्यादा हो सकें। लोग लोकतंत्र के पर्व की महत्ता को भी समझ सकें।

गौरतलब है कि 29 जून को देवशयनी एकादशी के साथ ही मांगलिक कार्यों पर रोक लगी थी। इसके बाद देवप्रबोधिनी एकादशी (देवउठनी) पर विवाह आदि मांगलिक कार्य शुरू होंगे। 16 दिसंबर को धनु मलमास शुरू हो जाएगा, जो 14 जनवरी तक रहेगा। इस अवधि में शादी सहित अन्य मांगलिक कार्यों पर विराम रहेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story