जयपुर में तीन इंच से ज्यादा बारिश, पानी भरने से घंटों तक जाम में फंसे रहे वाहन चालक
जयपुर, 20 अगस्त (हि.स.)। प्रदेश में मानसून के धीमा पड़ने के बावजूद बारिश का दौर जारी है। मंगलवार को जयपुर, धौलपुर, झालावाड़ और करौली में तेज बारिश दर्ज की गई। सबसे ज्यादा बारिश जयपुर में 80 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। तेज बारिश के बाद कलेक्ट्री और उसके आस-पास की सड़कों पर पानी भर गया। पानी भरने से कई घटों तक जाम के हालात बने रहे। तेज बारिश के चलते गलतागेट के लालडूंगरी में पानी भर गया और बारिश के पानी के साथ मिट्टी बह कर आ गई। इससे लालडूंगरी में तीन से चार फीट मिट्टी जमा हो गई। मिट्टी के चलते कई मकानों के गेट मिट्टी में दबने से खुल नहीं रहे । यहां पर मकान-दुकानों के पानी के साथ मिट्टी आने से सामान और इलेक्ट्रोनिक उपकरण खराब हो गए। वहीं बड़ी संख्या में वाहन मिट्टी में दब गए। सूचना मिलते ही नगर निगम प्रशासन संसाधन लेकर पहुंचा और बचाव राहत में जुट गया। निगम आयुक्त अभिषेक सुराणा और अन्य निगम अधिकारी भी फील्ड में रहे। वहीं एक्सईएन सुबोध कुमार और जोन उपायुक्त युगांतर शर्मा जवाहर नगर कच्ची बस्ती का निरीक्षण किया।
जलसंसाधन विभाग के अनुसार धौलपुर के राजाखेड़ा में 78, जयपुर के सांगानेर में 24, करौली सपोटरा में 62 और झालावाड़ के गंगधार में 61 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। दो दिन बाद प्रदेश में एक बार फिर तेज बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेगी। 22 और 23 अगस्त को टोंक, भीलवाड़ा, बूंदी, बारां, कोटा, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, राजसमंद, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा में हल्की से मध्यम और कहीं-कहीं तेज बारिश होने की संभावना है। सोमवार को राज्य में कहीं-कहीं पर हल्के से मध्यम वर्षा दर्ज की गई है। अलवर जिले में कहीं कहीं भारी से अतिभारी वर्षा दर्ज की गई है। पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश बानसूर (अलवर) में 127 मिलीमीटर व पश्चिमी राजस्थान के राजगढ़ , चूरू में 10 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। प्रदेश में श्रीगंगानगर का दिन और फलौदी की रात सबसे गर्म रही। श्रीगंगानगर का अधिकतम तापमान 38.7 और फलौदी का न्यूनतम तापमान 29.2 डिग्री दर्ज किया गया।
जयपुर में तेज बारिश, सड़कों पर पानी भरा
जयपुर में सुबह से ही बादल छाए और बीच-बीच में हल्की धूप भी खिली। दोपहर बाद आसमान में काले घने बादल छाए और छितराई बारिश देखने को मिली। शहर में कहीं तेज तो कहीं हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिली। मंगलवार दोपहर कलेक्ट्रेट, बनीपार्क, एमआई रोड, टोंक रोड, जेएलएन मार्ग, सांगानेर, मालवीय नगर और चारदीवारी समेत कई जगहों पर तेज बारिश हुई। कलेक्ट्रेट पर तेज बारिश से सड़कों पर पानी भर गया। पानी भरने के कारण यहां ट्रैफिक जाम की समस्या हो गई। खासाकोठी, एमआई रोड, संसार चंद्र रोड पर सबसे ज्यादा ट्रैफिक जाम की समस्या रही। कलेक्ट्रेट सर्किल पर कई वाहन पानी भरने से बंद पड़ गए। इससे वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। जयपुर का अधिकतम तापमान 33.2 और न्यूनतम तापमान 27.6 डिग्री दर्ज किया गया।
अब तक 47 फीसदी ज्यादा बरसात
प्रदेश में इस मानसून सीजन में अब तक (1 जून से 19 अगस्त तक) 472.5 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है, जबकि औसत बारिश 321.4 मिलीमीटर होती है। इस तरह इस सीजन में 47 फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश / संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।