लघु उद्योग भारती का उद्यमी सम्मेलन सोमवार को

लघु उद्योग भारती का उद्यमी सम्मेलन सोमवार को
WhatsApp Channel Join Now
लघु उद्योग भारती का उद्यमी सम्मेलन सोमवार को


जयपुर, 17 मार्च (हि.स.)। लघु उद्योग भारती जयपुर अंचल का उद्यमी सम्मेलन सोमवार को जयपुर के विद्याधर नगर स्थित माहेश्वरी समाज जन उपयोगी भवन में आयोजित होगा। इस सम्मेलन में उन्नीस जिलों के एक हजार से अधिक उद्यमी शामिल होंगे।

लघु उद्योग भारती के प्रांत अध्यक्ष सुधीर कुमार गर्ग ने बताया कि सम्मेलन सोमवार दोपहर ढाई बजे से शुरू होगा। इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता लघु उद्योग भारती के अखिल भारतीय संगठन मंत्री प्रकाश चन्द्र होंगे। इसके अलावा उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी मुख्य अतिथि और उद्योग और वाणिज्य मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ विशिष्ट अतिथि होंगे।

लघु उद्योग भारती की प्रांत महामंत्री सुनीता शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जीनर पॉवर इन्फ्रास्ट्रक्चर्स लिमिटेड के चेयरमैन आई. सी. अग्रवाल करेंगे। इस अवसर पर लघु उद्योग भारती के अखिल भारतीय अध्यक्ष घनश्याम ओझा और लघु उद्योग भारती के प्रदेश महासचिव योगेन्द्र शर्मा भी उपस्थित रहेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story