पेंशन एवं पेंशनर्स कल्याण विभाग द्वारा शिविर में 600 से अधिक परिवेदनाएं निस्तारित

पेंशन एवं पेंशनर्स कल्याण विभाग द्वारा शिविर में 600 से अधिक परिवेदनाएं निस्तारित
WhatsApp Channel Join Now
पेंशन एवं पेंशनर्स कल्याण विभाग द्वारा शिविर में 600 से अधिक परिवेदनाएं निस्तारित


बीकानेर, 12 जून (हि.स.)। पेंशन एवं पेंशनर्स कल्याण विभाग के क्षेत्रीय कार्यालय में बुधवार को आयोजित पेंशनर्स समस्या समाधान शिविर में 600 से अधिक पेंशनर्स की परिवेदनाओं का निस्तारण किया गया।

पेंशन एवं पेंशनर्स कल्याण विभाग की संयुक्त निदेशक डॉ ज्योति बाला व्यास ने बताया कि शिविर में पेंशनर्स की निस्तारण योग्य परिवेदनाओं का हाथों-हाथ निस्तारण किया गया। पारिवारिक पेंशनरों के 600 से अधिक प्रकरणों में जन्म तिथियों, नाम संशोधन, डुप्लीकेट पीपीओ सहित विभिन्न परिवेदनाओं निर्धारण कर सूचियां कोषाधिकारियों को सुपुर्द की गई। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व भी दो चरणों में पारिवारिक पेंशनर्स के जन्म तिथि निर्धारण का कार्य अभियान रूप में किया जा चुका है, सूचियों का लीगेसी अपडेशन का कार्य 7 दिवस में करने हेतु कोषाधिकारियों को निर्देशित किया गया है, जिससे योग्य पारिवारिक पेंशनर्स को अतिरिक्त पेंशन का वित्तीय लाभ तुरन्त मिल सके। इसके अलावा नाम संशोधन, अधिकृति पुनःवैद्यकरण, डुप्लीकेट पीपीओ व अन्य प्राप्त आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया गया।

इस दौरान कोषाधिकारी श्रीगंगानगर मनोज मोदी, कोषाधिकारी चूरू प्रवीण सिंघल, कोषाधिकारी हनुमानगढ़ के. के. शर्मा, अतिरिक्त कोषाधिकारी (पेंशन) बीकानेर ललिता ननकानी, पेंशनर समाज के विभिन्न शाखा प्रभारी सत्यनारायण शर्मा, ओम प्रकाश जोशी, इन्द्रचन्द मोदी व अन्य कार्मिक उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story