चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा के लिए अब तक 15 लाख से अधिक आवेदन

WhatsApp Channel Join Now
चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा के लिए अब तक 15 लाख से अधिक आवेदन


जयपुर, 14 अप्रैल (हि.स.)। राजस्थान में वर्षों बाद आयोजित हो रही चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा ने बेरोज़गार युवाओं में नई उम्मीदें जगा दी हैं। आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 21 मार्च से हुई थी और अब तक 15 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन कर दिया है। जैसे-जैसे अंतिम तिथि 19 अप्रैल नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे आवेदन करने वालों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है। अनुमान है कि यह आंकड़ा 20 लाख तक पहुंच सकता है।

राजस्थान में सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा को लेकर राजस्थान के बेरोजगारों के बंपर आवेदन जमा हो रहे हैं। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अनुसार अब तक करीब 15 लाख से अधिक आवेदन जमा हो चुके है। 19 सितम्बर से 21 सितम्बर तक परीक्षा प्रस्तावित है। जिस तरह से आवेदनों की संख्या बढ़ती जा रही है, ऐसे में यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि यह आंकड़ा 20 लाख को भी पार कर जाएगा। 19 अप्रैल तक इस परीक्षा के लिए आवेदन लिए जाएंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित

Share this story

News Hub