माहे रमजान शुरू, पहला रोजा रखा

माहे रमजान शुरू, पहला रोजा रखा
WhatsApp Channel Join Now
माहे रमजान शुरू, पहला रोजा रखा


जोधपुर, 12 मार्च (हि.स.)। बरकतों व रहमतों का पवित्र माह रमजान मंगलवार से शुरू हो गया। रमजान के पहले दिन मुस्लिम समाज के लोगों ने पहला रोजा रखा। अब एक माह तक रोजे जारी रहेंगे। वहीं अप्रैल माह में ईद मनाई जाएगी।

पाक महीने रमजान का आगाज मंगलवार से हो गया है। सोमवार को चांद नजर आने के साथ ही शहर काजी मोहम्मद तय्यब अंसारी और मुफ्ती-ए-राजस्थान मौलाना शेर मोहम्मद खान रिजवी ने संयुक्त रूप से रमजान शुरू होने का ऐलान किया था। उन्होंने सभी को रमज़ान की मुबारकबाद पेश करते हुए यह अपील की है कि इस पाक महीने में ज़्यादा से ज़्यादा नमाज, नफिल नमाज, कुरआन की तिलावत में वक्त गुज़ारें और मुल्क व शहर में अम्नों-अमान की दुआ करें। रमजान के पहले दिन आज अलसुबह मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में सेहरी के वक्त रौनक नजर आई। छोटे-बड़े सभी ने सेहरी कर पहला रोजा रखा। कई बच्चों ने भी रोजा रखा। सेहरी के बाद मस्जिदों में फज्र की नमाज अदा की गई। रमजान का महीना शुरू होने के साथ ही इबादत का दौर भी शुरू हो गया है। जकात और खैरात भी बांटे जाने लगे है।

हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story