चूरु में मानसून ने दी दस्तक, रतनगढ़ में बारिश से मौसम हुआ सुहावना
चूरू, 29 जून (हि.स.)। जिले में शनिवार सुबह मानसून ने दस्तक दे दी है। रतनगढ़ में शनिवार सुबह करीब दो घंटे तक मानसून की पहली बारिश हुई। बारिश के बाद मौसम सुहावना हो गया। बारिश से लोगों को तपन और चुभन वाली गर्मी से राहत मिली है। करीब दो घंटे की तेज बारिश ने नगर पालिका के दावों की पोल खोलकर रख दी है। शनिवार सुबह बादलों की तेज गड़गड़ाहट के साथ शुरू हुई बूंदाबांदी देखते ही देखते झमाझम बारिश में बदल गई। बारिश के साथ ही क्षेत्र की बिजली आपूर्ति भी ठप हो गई। बिजली नहीं रहने से लोगों की दैनिक दिनचर्या प्रभावित हुई।
रतनगढ़ में पिछले कई दिनों से उमस भरी गर्मी से जनजीवन काफी प्रभावित था, लेकिन शनिवार सुबह हुई बारिश से आमजन को राहत मिली है। तेज बारिश होने से किसानों के चेहरों खिले हुए दिखाई दिए। बारिश के कारण गवर्नमेंट जालान अस्पताल, पोस्ट ऑफिस, परमाणाताल, सरदारशहर बायपास सहित मुख्य बाजारों और अन्य मार्गों पर बारिश का पानी एकत्रित हो गया। जिससे वाहन सवारों और राहगीरों को परेशानी उठानी पड़ी। वहीं इस बरसात से नगर पालिका के नालों की सफाई की भी पोल खुल गई। मुख्य बाजारों में भी पानी भरने के कारण व्यापारियों और आमजन में पालिका के प्रति आक्रोश है। शनिवार सुबह रतनगढ़ में हुई बारिश 36 मिलीमीटर दर्ज की गई है।
हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।