तारों की कूट स्थित मोक्षधाम जनसहभागिता से होगा विकसित

WhatsApp Channel Join Now
तारों की कूट स्थित मोक्षधाम जनसहभागिता से होगा विकसित


जयपुर, 22 जुलाई (हि.स.)। नगर निगम ग्रेटर महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर द्वारा सोमवार को श्मशान को जनसहभागिता के साथ विकसित करने की एक नई पहल की गई। जिसके अन्तर्गत महापौर ने बीटू बाईपास तारों की कूट मोक्षधाम को जनसहभागिता के साथ विकसित करने तथा सुविधायुक्त बनाने के लिये श्री माहेश्वरी समाज को गोद दिया है।

महापौर ने बताया कि मोक्षधाम की व्यवस्थाओं जैसे साफ-सफाई, सुरक्षा, पानी, लकड़ी, बैठने की व्यवस्था, दाह स्थल के नियमित संचालन की समस्याओं का निस्तारण करने के लिये नगर निगम ग्रेटर द्वारा प्रयास किये जा रहे है। इसी क्रम में श्री माहेश्वरी समाज द्वारा चांदपोल मोक्षधाम की तरह ही नगर निगम ग्रेटर क्षेत्राधिकार स्थित बीटू बाईपास तारों की कूट स्थित मोक्षधाम के विकास, रखरखाव, जीर्णोद्वार तथा सभी समाजों के उपयोग के लिए एक आदर्श आधुनिक सर्वसुविधा युक्त सुविकसित शवदाह स्थल बनाने एवं नियमित संचालन हेतु श्री माहेश्वरी समाज को 20 वर्ष की अवधि के लिये लीज पर दिया गया है। इससे मोक्षधाम की व्यवस्थाओं में निश्चित रूप से सुधार होगा तथा अन्य समाज एवं दानदाता भी प्रेरित होगे। आधात्मिक एवं पर्यावरण दृष्टि को मध्यनजर रखते हुए गौकाष्ठ के माध्यम से अंतिम संस्कार किया जायेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश सैनी / ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story