मोहित यादव अलवर क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष बने
अलवर , 20 सितंबर (हि.स.)। जिला क्रिकेट संघ अलवर के अध्यक्ष भाजपा नेता मोहित यादव क़ो बनाया गया हैं। एक होटल में बैठक हुई औऱ उन्हें निर्विरोध चुन लिया गया। उन्होंने कहा कि ज़िम्मेदारी सौंपने के लिए शीर्ष नेतृत्व व जिला क्रिकेट संघ का हार्दिक धन्यवाद करता हूं। बतौर अध्यक्ष अपने क्षेत्र में क्रिकेट को समृद्ध करने के लिए हर संभव प्रयास करूँगा और आने वाले समय में क्रिकेट का अच्छा वातावरण बने यही मेरा संकल्प है। इस सूचना के बाद से उनके समर्थको का सोशल मिडिया पर बधाइयो का दौर जारी हैं। मोहित बहरोड़ विधायक जसवंत यादव के पुत्र हैं औऱ अभी हाल ही विधानसभा का चुनाव भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़े थे लेकिन हार गए थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनीष कुमार
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।