मोहन लाल सिंधी हत्याकांड प्रकरण: सिंधी समाज ने किया करणी विहार थाने का घेराव
जयपुर, 11 अप्रैल (हि.स.)। करणी विहार थाना इलाके में गत दिनों हुए स्ट्रीट वेंडर मोहन लाल सिंधी हत्याकांड मामले में गुरुवार को सिंधी समाज के लोगों ने करणी विहार थाने का घेराव कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद विभिन्न मांगों को लेकर पुलिस को सरकार के नाम ज्ञापन दिया। ज्ञापन में मोहन लाल सिंधी के परिवार को एक करोड़ रुपए का मुआवजा,परिवार के एक सदस्य को नौकरी और हत्यारें क्षितिज के परिवार के लोगों हत्याकांड में शामिल होने पर कार्रवाई करने की मांग की है। प्रदर्शन में सिंधी समाज के लोग बड़ी संख्या में थे। पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर प्रदर्शन कारियों को समझा-बुझाकर शांत किया।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।