ईडी की कार्रवाई से मोदी सरकार हमारे मनोबल को नहीं तोड़ सकती : गहलाेत

WhatsApp Channel Join Now
ईडी की कार्रवाई से मोदी सरकार हमारे मनोबल को नहीं तोड़ सकती : गहलाेत


जयपुर, 15 अप्रैल (हि.स.)। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता प्रताप सिंह खाचरियावास के निवास पर मंगलवार काे प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई को राजनीतिक प्रतिशोध की भावना से की जा रही कार्रवाई बताया है। उन्हाेंने लिखा कि कांग्रेस एक जन आंदोलन की पार्टी है। ऐसी कार्रवाइयों से भाजपा सरकार और ईडी हमारे मनोबल को नहीं तोड़ सकती।

गहलोत ने एक्स पर लिखा कि मोदी सरकार की एजेंसी ईडी द्वारा कांग्रेस पार्टी और नेशनल हेराल्ड की 661 करोड़ रुपये कीमत की संपत्तियों को कब्जे में लेने की कार्रवाई लोकतांत्रिक प्रक्रिया को प्रभावित करने का प्रयास है।

भाजपा सरकार की मंशा है कि ऐसे प्रयासों से वह धीरे-धीरे कांग्रेस को आर्थिक रूप से अक्षम बना दे। लोकसभा चुनाव से पहले आयकर विभाग के जरिये कांग्रेस के बैंक खातों को सील कर ऐसा प्रयास किया गया था। पहले आईटी और अब ईडी की ये कार्रवाई निंदनीय है।

नेशनल हेराल्ड केस को अब पांच साल से भी अधिक का समय हो गया है। ईडी कांग्रेस के खिलाफ तो गैर-कानूनी रूप से कार्रवाई कर रही है। भाजपा को मिले इलेक्टोरल बॉन्ड्स में साफ तौर पर कंपनियों से अवैध वसूली के सबूत मिले परन्तु ईडी ने किसी भाजपा नेता को एक नोटिस तक नहीं दिया। इसी प्रकार रॉबर्ट वाड्रा को बार-बार पूछताछ के लिए बुलाकर मीडिया ट्रायल किया जा रहा है।

कांग्रेस एक जन आंदोलन की पार्टी है। ऐसी कार्रवाइयों से भाजपा सरकार और ईडी हमारे मनोबल को नहीं तोड़ सकती।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित

Share this story