मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम के आगामी सीजन के लिए प्री इवेंट ग्रूमिंग सेशन में मॉडल्स कर रही हैं प्रेक्टिस
जयपुर, 12 दिसंबर (हि.स.)। भारत को नए साल की पहली ब्यूटी क्वीन प्रदान करने वाले ब्यूटी पैजेंट मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम की अपकमिंग सीजन के लिए जोर-शोर से तैयारियां जारी हैं, जिसके अंतर्गत वैशाली नगर स्थित मिस इंडिया ग्लैम एकेडमी में मॉडल्स के लिए ग्रूमिंग सेशन लिए जा रहे हैं। इनमें ब्यूटी पेजेंट के जयपुर ऑडिशन में चयनित 40 मॉडल्स को मॉडलिंग एक्सपर्ट्स कैटवॉक, बॉडी बैलेंसिंग, कैमरा पोजिंग, सेफ एक्सप्रेशन आदि की प्रेक्टिस करवा रहे हैं, वहीं योगा, हैल्थ एंड फिटनेस, न्यूट्रीशन एक्सपर्ट्स मॉडल्स को फिट और एनर्जेटिक बनाने की टिप्स दे रहे हैं।
मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम के फाउंडर डायरेक्टर पवन टांक के अनुसार रविसूर्या ग्रुप एवं अनंता रिसोर्ट जयपुर के सहयोग से 28 से 31 दिसंबर को इस नेशनल ब्यूटी पेजेंट का ग्रांड फिनाले आयोजित किया जाएगा, जिसमें ग्रूमिंग वर्कशॉप के अलावा फोटो शूट्स, टैलेंट राउंड आदि एक्टिविटीज होंगी। इसके साथ ही न्यू ईयर 2024 की ग्रांड वेलकम पार्टी भी होगी। मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम की विनर्स को कैश प्राइज, क्राउन, ट्रॉफी सहित कई पुरस्कारों से नवाजा जाएगा।
मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम के फाउंडर डायरेक्टर पवन टांक के अनुसार ब्यूटी पेजेंट के लिए वाइल्ड कार्ड एंट्रीज ली जा रही हैं, जिसके लिए इंडिया ग्लैम डॉट ओआरजी पर संपर्क किया जा सकता है। ग्रूमिंग सेशन में प्रसिद्ध कोरियोग्राफर राहुल शर्मा के निर्देशन में मॉडल्स को प्रतिदिन चार घंटे की कड़ी प्रेक्टिस करवाई जा रही है। इसमें मिस इंडिया ग्लैम राजस्थान 2022 शैफाली टांक, सेकेंड रनरअप 2023 दीपिका सिंह नरूका और मिसेज इंडिया ग्लैम राजस्थान 2022 माधुरी दुर्गानी मॉडल्स को कैटवॉक के टिप्स दे रही हैं, वहीं डॉ. शमिता शर्मा योगा सेशन में हैल्थ और न्यूट्रिशन की नॉलेज शेयर कर रही हैं। कोरियोग्राफर राहुल शर्मा का कहना है कि मॉडल्स की परफेक्ट कैटवॉक के लिए हाई हील पर बॉडी को बैलेंस करना काफी मुश्किल भरा होता है और इसके लिए नैरो बीम पर कैटवॉक की प्रैक्टिस से ही मॉडल्स रैंप पर अपना बेस्ट परफॉर्मेंस दे पाती है।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।