विधायक व्यास का अभिनन्दन
बीकानेर, 4 अगस्त (हि.स.)। विकास प्राधिकरण की घोषणा के बाद पहली बार बीकानेर आने पर आचार्यों के चौक में बीकानेर (पश्चिम) विधायक जेठानंद व्यास का भव्य स्वागत अभिनंदन किया गया।
कार्यक्रम संयोजक अनिरुद्ध आचार्य ने बताया कि बीकानेर विकास प्राधिकरण बनने से बीकानेर के विकास को नए आयाम मिलेंगे। विधायक की पहल पर शहर को यह सौगात मिली है। विधायक व्यास ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उनकी प्रत्येक मांग को पूरा किया है। शहर के विकास के लिए आगे भी ऐसे प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पूरा शहर मुख्यमंत्री का आभारी है। इस दौरान शहर के मोहल्ले के मौजीज लोगों ने मालाएं, साफा और दुपट्टा ओढ़कर विधायक का नागरिक अभिनंदन किया।
इस दौरान अमरीश व्यास, मुकेश आचार्य, राजेश आचार्य, आनंद व्यास, दुर्गा शंकर आचार्य, दीनदयाल जी आचार्य, शेखर आचार्य, प्रहलाद आचार्य, केशव आचार्य, नितेश आचार्य, महानंद व्यास, के. लाल आचार्य, माधव बिस्सा, गौरव आचार्य, निर्मल व्यास और अभिषेक व्यास आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन शैलेश आचार्य ने किया।
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव / ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।