बाड़मेर- जैसलमेर सीट पर एमएलए रविंद्र सिंह भाटी ने 26 को बुलाई सर्व समाज की बैठक

बाड़मेर- जैसलमेर सीट पर एमएलए रविंद्र सिंह भाटी ने 26 को बुलाई सर्व समाज की बैठक
WhatsApp Channel Join Now
बाड़मेर- जैसलमेर सीट पर एमएलए रविंद्र सिंह भाटी ने 26 को बुलाई सर्व समाज की बैठक


बाड़मेर, 24 मार्च (हि.स.)। राजस्थान में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सियासी पारा बढ़ रहा है। भाजपा से बागी विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट पर हलचल बना रखी है। शुरुआत से ही विधायक भाटी ने लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर पत्ते नहीं खोले थे, जबकि इस दौरान संभवतया दो बार मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से उनकी मुलाकात हो चुकी है। शिव से विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने 26 मार्च को बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र के सर्व समाज के लोगों की बैठक बुलाई है। माना जा रहा है कि रविंद्र सिंह भाटी इस बैठक में लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर सकते है। भाटी पहले भी कह चुके हैं कि वे अपने क्षेत्र के लोगों से रायशुमारी कर फैसला लेंगे।

विधायक भाटी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करते हुए लिखा कि 'आगामी लोकसभा चुनाव हेतु सर्व समाज की बैठक का आयोजन किया जा रहा है। लोकसभा क्षेत्र के समस्त प्रबुद्ध नागरिक अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज करावें।' भाजपा ने दूसरी बार मंत्री कैलाश चौधरी को चुनावी मैदान में उतारा है। वहीं, कांग्रेस ने आरएलपी छोड़कर आए उम्मेदाराम बेनीवाल को टिकट दी है। लेकिन बाड़मेर और शिव विधानसभा सीट पर भाजपा से बागी होकर जीते डॉ. प्रियंका चौधरी और रविंद्र सिंह भाटी ने अभी तक भाजपा को समर्थन नहीं दिया। भाटी ने जैसलमेर में पांच दिन ईश आराधना यात्रा कर चुनाव लड़ने के संकेत दिए थे। इसके बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, मंत्रियों और स्थानीय विधायकों की शिव विधायक के साथ बैठक हुई। लेकिन वार्ता बेनतीजा रही। बाड़मेर जिले के दोनों निर्दलीय विधायकों ने समर्थन नहीं दिया है। इससे भाजपा की मुश्किल बढ़ती नजर आ रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story