विधानसभा में शांति धारीवाल ने किया अमर्यादित आचरण
जयपुर, 20 दिसंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लूणी विधायक जोगाराम पटेल ने 16वीं विधानसभा के प्रथम सत्र के दौरान पूर्व मंत्री शांति धारीवाल की टिप्पणी को अमर्यादित और गैरवाजिब बताते हुए उसकी भर्त्सना की।
उन्होंने कहा कि शांति धारीवाल ने भाजपा को भजन मंडली बताया, जबकि कांग्रेस तो चोरों और भ्रष्टाचारियों की मंडली है। जोगाराम पटेल ने कहा कि हमें गर्व है कि हम भगवान राम के भजन गाते हैं और कांग्रेस की तरह भ्रष्टाचार की माला नहीं फेरते।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस द्वारा आज राज्यपाल के अभिभाषण की बात कही, जबकि संवैधानिक प्रावधानों के अनुसार प्रथम सत्र शपथ के लिए होता है, इसलिए उसमें जरूरी नहीं है कि राज्यपाल का अभिभाषण हो। लेकिन कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है इसलिए इसी को मुद्दा बना रही है।
उन्होंने कहा कि शांति धारीवाल हमेशा अमर्यादित टिप्पणियों के लिए जाने जाते हैं। इनसे इसी तरह की ओछी टिप्पणी की उम्मीद की जा सकती है। भारतीय जनता पार्टी संस्कार, संस्कृति और रामराज्य की बात करने वाली पार्टी है।
हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/आकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।