भाजपा विधायक गोपाल शर्मा ने पुलिस महानिदेशक से गोगामेड़ी हत्याकांड में तुरंत सख्त एक्शन लेने की मांग की
जयपुर, 5 दिसंबर (हि.स.)। श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या पर सिविल लाइंस के भाजपा विधायक गोपाल शर्मा ने कहा कि गोगामेडी की हत्या का घटनाक्रम बेहद निंदनीय, चिंताजनक है। उन्होंने उनके परिवारजनों से मुलाकात कर उनको दुख की इस घड़ी में ढांढस बंधाया है और भरोसा दिलाया है कि कोई भी अपराधी बच नहीं पाएगा। प्रशासन की लापरवाही और सुस्ती से यह घटनाक्रम हुआ। उन्होंने पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा से इस मामले में तुरंत सख्त एक्शन लेने की मांग की है और साथ ही तुरंत गोगामेड़ी के परिवार की सुरक्षा पुख्ता करने के लिए कहा है। साथ ही अपराधियों और साजिश के पीछे जो आरोपी हैं उनकी गिरफ्तारी के लिए भी कहा है।
उन्होंने कहा कि वैसे तो यह वक्त राजनीति का नहीं है लेकिन बेहद दुखद है कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में बार बार सुखदेव को जान से मारने की धमकियां मिल रही थी। इसके बावजूद ना तो आरोपी गिरफ्तार किए गए ना ही कांग्रेस सरकार ने समय रहते उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई जिसके चलते आज बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो गए कि घर में घुसकर हत्याकांड को अंजाम दिया। घटना बहुत निंदनीय है।
कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में अपराधियों को जमकर संरक्षण मिला और जमकर तांडव मचाया गया। उसी का नतीजा है कि राजपूत समाज के एक बड़े नेता की हत्या करने में अपराधी सफल हो गए।
हिन्दुस्थान समाचार/ रोहित/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।