प्रदेश के विकास के साथ कानून व्यवस्था को दुरस्त करना सबसे बड़ी प्राथमिकता- दीया कुमारी

प्रदेश के विकास के साथ कानून व्यवस्था को दुरस्त करना सबसे बड़ी प्राथमिकता- दीया कुमारी
WhatsApp Channel Join Now
प्रदेश के विकास के साथ कानून व्यवस्था को दुरस्त करना सबसे बड़ी प्राथमिकता- दीया कुमारी


राजसमंद, 13 दिसंबर (हि.स.)। पूर्व सांसद और विद्याधर नगर से नव निर्वाचित विधायक दीया कुमारी ने प्रदेश की उप मुख्यमंत्री बनाए जाने पर पीएम मोदी सहित शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी ने इतनी बड़ी जिम्मेदारी देकर मुझ पर जो विश्वास व्यक्त किया है उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयत्न करूंगी।

सवाई माधोपुर से विधायक और राजसमंद से सांसद रहते हुए जनता का जो स्नेह और सम्मान मिला उससे हमेशा अभिभूत रही हूं। राजसमंद की आठों विधानसभाओं में मोदी सरकार द्वारा खूब विकास कार्य करवाए गए और आगे भी जारी रहेंगे। अधूरी योजनाओं को भी पूर्ण किया जाएगा। मनोनीत उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा कि अब पूरे प्रदेश के विकास के साथ ही कानून व्यवस्था को दुरस्त करना सबसे पहली प्राथमिकता है।

हिन्दुस्थान समाचार/संदीप/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story