शिवालय में अपशिष्ट मिलने पर नाराज हुए विधायक बालमुकुंद आचार्य

WhatsApp Channel Join Now
शिवालय में अपशिष्ट मिलने पर नाराज हुए विधायक बालमुकुंद आचार्य


जयपुर, 19 अगस्त (हि.स.)। रामगंज थाना इलाके में सोमवार को महरों के रास्ते में स्थित दो शिवालयों में अपशिष्ट मिलने से हवामहल विधायक बाल मुकुंद आचार्य ने अपना रोष व्यक्त किया। उन्होने बताया कि महरों के रास्ते में दो शिवालय ऐसे है जिनकी छत कचरे से भरी पड़ी है। मंदिर के बाहर अपशिष्ट पड़े हुए है। नाराजगी जाहिर करने के बाद बाल मुकुंद आचार्य ने इन दोनो मंदिरों की सफाई की । जिसके बाद उन्होने मंदिर प्रांगण में पूजा-अर्चना की । उन्होने आरोप लगते हुए कहा की पिछले पांच साल में जयपुर के प्राचीन मंदिरों की कुशासन के चलते काफी दुर्दशा हुई है। मंदिर में स्थित बगीची में रसोई लगा रखी है,जिनकी दीवारों पर हलाल मीट के बैनर लगे हुए है।

विधायक बाल मुकुंद आचार्य का आरोप है कि किशनपोल क्षेत्र के विधायक अमीन कागजी और आदर्श नगर क्षेत्र के रफीक खान ने जानबूझकर मंदिरों ने इस तरह की गंदगी करवा रखी है। ताकी सनातनी विधि-विधान से पूजा नहीं कर सकें। आरोप है कि इन विधायकों की इजाजत से मंदिरों में जबरन कब्जे किए जा रहे है। चारदीवारी में रहने वाले लोग पलायन करने को मजबूर है।

मंदिर के आसपास मिली गंदगी तो निगम के जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ होगी कार्रवाई

मंदिर के बाहर मिले अपशिष्ट को लेकर हवामहल विधायक बाल मुकुंद आचार्य ने कहा दो मंदिर प्रत्यक्ष रूप से दिखाए गए है। ऐसे ही 200 प्राचीन मंदिर जयपुर में है । जिनकी काफी दुर्दशा हो रही है। उन्होने आम जनता से अपील की है कि पूजा-अर्चना के साथ उन्हे मंदिर की सफाई का भी ध्यान रखना चाहिए । अगर सनातनियों को इस बात का डर है कि कोई विवाद करेगा तो इसके लिए मंदिर के पास चौकी बनाई जाएगी और मंदिर का जीर्णोद्धार भी कराया जाएगा। अगर मंदिर परिसर के आसपास गंदगी या अपशिष्ट पाए जाते है तो निगम के जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश / ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story