अलवर के तिजारा को जिला नहीं बनाने से सरकार से नाराज है विधायक संदीप यादव, बोले- जनता में आक्रोश है



अलवर, 19 मार्च (हि.स.)। तिजारा विधायक संदीप यादव ने तिजारा को जिला घोषित नहीं किये जाने से नाराज होकर रविवार को थड़ा कार्यालय पर पत्रकार वार्ता की। विधायक संदीप यादव ने पत्रकार वार्ता में कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा तिजारा विधानसभा क्षेत्र के कस्बे तिजारा या भिवाड़ी में से किसी भी एक कस्बे को जिला घोषित नहीं किया जाना सरकार की सबसे बड़ी गलती रही है, जिसका अंजाम भी सरकार को भुगतना पड़ेगा। विधायक यादव ने सरकार को चेताया कि हमारे ही सहयोग से सरकार निरंतर प्रगति पर रही है अन्यथा सरकार पहले भी गिराई जा सकती थी, किंतु मुख्यमंत्री ने जो विश्वासघात तिजारा की जनता के साथ किया है वह बहुत ही दुखदाई निर्णय है।

विधायक यादव ने कहा कि तिजारा को जिला घोषित नहीं किये जाने से तिजारा की जनता में आक्रोश है। विधायक ने कहा तिजारा के हित के लिए जो लड़ाई लड़ी जाएगी, उसके लिए मै सदैव तत्पर तैयार हूं, चाहे मुझे पार्टी व अन्य पद से इस्तीफा देना पड़े। इस दौरान नगर परिषद भिवाड़ी सभापति शीशराम तंवर, तिजारा नगर पालिका चेयरमैन झब्बूराम सैनी, टपूकड़ा चेयरमैन प्रतिनिधि रमेश गर्ग, उपप्रधान दयाराम चावड़ा, बीआईआईए अध्यक्ष प्रवीण लाम्बा, केएमए अध्यक्ष प्रदीप दायमा, भामाशाह रतिराम दायमा, देशपाल यादव, कृषि मंडी चेयरमैन सरजीत मेघवाल, वाइस चेयरमैन जेपी यादव, सरपंच वीरपाल, रतिराम, विक्रम यादव, पृथ्वी सिंह, पार्षद राजेश कसाना, प्रीतम दायमा, पवन यादव सहित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधी व आमजन उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/मनीष/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story