(अपडेट) एमएल लाठर मुख्य सूचना आयुक्त और दो पूर्व आईएएस व एक लॉ सर्विस से रिटायर्ड अफसर सूचना आयुक्त नियुक्त

(अपडेट) एमएल लाठर मुख्य सूचना आयुक्त और दो पूर्व आईएएस व एक लॉ सर्विस से रिटायर्ड अफसर सूचना आयुक्त नियुक्त
WhatsApp Channel Join Now
(अपडेट) एमएल लाठर मुख्य सूचना आयुक्त और दो पूर्व आईएएस व एक लॉ सर्विस से रिटायर्ड अफसर सूचना आयुक्त नियुक्त


जयपुर, 5 जुलाई (हि.स.)। राजस्थान में राज्यपाल कलराज मिश्र ने पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) एमएल लाठर को मुख्य सूचना आयुक्त के पद पर नियुक्ति के आदेश जारी किए हैं। लाठर पहले से सूचना आयुक्त के तौर पर काम कर रहे हैं। वहीं, पूर्व आईएएस सुरेश चंद गुप्ता, महेंद्र कुमार पारख और लॉ सर्विस से रिटायर्ड टीकाराम शर्मा को सूचना आयुक्त के पद पर नियुक्ति दी गई है। मुख्य सूचना आयुक्त और तीनों आयुक्तों की नियुक्ति तीन साल के लिए हुई है। इन पदों पर तीन साल या 65 साल तक की आयु पूरी होने तक नियुक्ति का प्रावधान है।

मुख्य सूचना आयुक्त बनाए गए एमएल लाठर गहलोत राज में डीजपी बनाए गए थे। रिटायर होने के बाद गहलोत राज में उन्हें जनवरी 2023 में सूचना आयुक्त के पद पर नियुक्ति दी गई। अब उन्हें मुख्य सूचना आयुक्त की जिम्मेदारी दी गई है। सूचना आयुक्त बनाए गए महेंद्र पारख पहले आरएएस अफसर रहे, बाद में वे प्रमोट होकर आईएएस बने। पिछले साल रिटायर हुए थे। पारख वसुंधरा राज में गुलाबचंद कटारिया के विशिष्ट सचिव रह चुके हैं। सुरेश चंद गुप्ता प्रमोटी आईएएस रहे हैं, सरकार में कई वरिष्ठ पदों पर काम कर चुके हैं। सूचना आयोग में अब मुख्य सूचना आयुक्त से लेकर सभी आयुक्तों के पदों पर रिटायर्ड अफसर हो गए हैं। सूचना आयुक्त के पद पर कोई भी सामाजिक कार्यकर्ता या सूचना के अधिकार के लिए काम करने वाले बैकग्राउंड से नहीं है। पहले वरिष्ठ पत्रकार नारायण बारेठ सूचना आयुक्त थे, उनका कार्यकाल पूरा होने के बाद अब सभी पदों पर रिटायर्ड अफसरों को ही नियुक्तियां दी गई हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story