एमएल गर्ग ने संभाला आईजी बीएसएफ राजस्थान फ्रंटियर का कार्यभार
Jun 30, 2024, 19:37 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
जोधपुर, 30 जून (हि.स.)। एम. एल. गर्ग, आईजी, सीमा सुरक्षा बल राजस्थान फ्रंटियर एमएल गर्ग ने आज कार्यभार संभाल लिया। उन्होंने निवर्तमान आईजी मकरंद देउस्कर से कार्यभार ग्रहण किया। एम. एल. गर्ग एक अनुभवी अधिकारी है, जिन्होंने भारत की पूर्वी और पश्चिमी सीमाओं पर सीमा प्रबंधन और सीमा पर बुनियादी ढांचे के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
कार्यभार संभालते ही उन्होंने कहा कि सीमा सुरक्षा बल हमेशा भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए तैयार और तत्पर है। मकरंद देउस्कर बीएसएफ गुवाहाटी फ्रंटियर में पोस्टिंग पर जा रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/ईश्वर

