अलवर बंद - जिलेभर में आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सबकुछ रहा बंद
अलवर, 21 अगस्त (हि.स.)। एससी और एसटी की और से बुधवार को भारत बंद का असर अलवर में भी देखने को मिला। शांतिपूर्ण तरीके से अलवर जिला भी बंद रहा। कुछ क्षेत्रों में सुबह दुकाने खुली भी थी लेकिन बाद में बंद हो गई लेकिन शहर में आवश्यक सेवाओं को छोड़कर पूर्णतया सब कुछ बंद रहा। एससी एसटी के सामाजिक संघटनो को सभी समाज व्यापारिक संघटनो से समर्थन पहले ही मिल गया था जिस कारण पूर्ण बंद सफल रहा। सभी लोग आज सुबह अम्बेडकर सर्किल पर एकत्रित हुए। यही रुपबास ओर सूर्य नगर की साइड से आई रैली भी पहुंची। फिर संविधान निर्माता बाबा डॉ भीमराव अम्बेडकर को नमन करने के बाद रैली के रूप में रवाना हुए।
अम्बेडकर से रैली भगतसिंह सर्किल, घण्टाघर, होपसर्कस, चर्च रोड, मन्नी का बड़ , कंपनी बाग, नगली सर्किल होती हुई मिनी सचिवालय पहुंची। यहां जनसभा के आयोजित हुई। जिसे समाज के अनेक वक्ताओ ने सम्बोधिय किया। इसके बाद जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम समाज की ओर से ज्ञापन दिया गया। संयोजक सूरज मल कर्दम ने बताया कि हमारे संघटनो कि और से शांतिपूर्वक बंद किया गया। बंद में सभी सामजिक संघटनो व्यापारियों ने हमें सहयोग प्रदान किया। जिलेभर में सभी व्यापारिक प्रतिस्थान बंद रहे। इस अवसर पर रैली में पार्षद रवि मीणा, शंकर लाल बौद्ध, डॉक्टर श्री राम मीणा, करण सिंह, पंकज सांवरिया, बनवारी लाल मीमरोठ, सुभाष भारती, धर्मेन्द्र जाटव सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे।
प्रशासन रहा चाक चोबंद
अलवर बंद को देखते हुए जिला प्रशासन भी पूरी तरह से तैयार था। रैली के साथ सीओ सिटी नारायण सिंह, कोतवाल नरेश शर्मा, थानाधिकारी दिनेश मीणा, गुरुदत्त सैनी सहित जाप्ता साथ चला। इसके अलावा सभी मुख्य मार्गो पर पुलिस का जाप्ता तैनात रहा। एसपी ने बताया कि बंद को देखते हुए पुलिस कि कई टीम बनाई गई हैं जो रैली के साथ ओर शहर में भी लगातार गश्त कर रही हैं।
मुस्लिम समाज ने किया स्वागत
रोड नंबर 2 स्थित मेव बोर्डिंग के बाहर रैली का मुस्लिम समाज कि और से स्वागत किया गया। कांग्रेस नेता गफूर खान, सरपंच जमशेद खान, एडवोकेट क़ासिम सहित अन्य लोगों ने संयोजक सूरजमल करदम और पार्षद रवि मीणा का साफा पहनाकर स्वागत किया। साथ ही रैली उपस्थित जनसमूह को अल्पहार कराया।
रैली में डीजे पर झूमें युवक
रैली में डीजे पर बाबा साहब के गानो पर युवा नाचते हुए चल रहे थे तो सेकड़ो कि तादाद में युवा बाइक पर थे। इसके अलावा रैली में टेम्पो, इ रिक्शा, चोपहिया वाहन, टैक्टर ट्रॉली आदि में लोग सवार रहे। वही बड़ी संख्या में लोग पैदल भी चल रहे थे।
हिन्दुस्थान समाचार / मनीष कुमार / ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।