जयपुर मैराथन चार फरवरी को: मॉडल्स ने मैराथन की टी-शर्ट पहनकर किया रैंप वॉक

जयपुर मैराथन चार फरवरी को: मॉडल्स ने मैराथन की टी-शर्ट पहनकर किया रैंप वॉक
WhatsApp Channel Join Now
जयपुर मैराथन चार फरवरी को: मॉडल्स ने मैराथन की टी-शर्ट पहनकर किया रैंप वॉक


जयपुर मैराथन चार फरवरी को: मॉडल्स ने मैराथन की टी-शर्ट पहनकर किया रैंप वॉक


जयपुर, 24 जनवरी (हि.स.)। झिलमिलाती लाइट्स से रोशन रैंप और उस पर इठलाती हुई मिस राजस्थान की मॉडल्स। कुछ ऐसा माहौल रहा 15वीं एयू जयपुर मैराथन की टी-शर्ट व मेडल लॉन्चिंग का। दौड़ बदलाव की, जिद जीत की टैगलाइन के साथ एक कार्यक्रम के दौरान एयू जयपुर मैराथन की टी-शर्ट व मेडल लॉन्च किए गए। मॉडल्स ने रैंप वॉक कर टी-शर्ट का प्रदर्शन किया।

वर्ल्ड ट्रेड पार्क और संस्कृति युवा संस्था द्वारा एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के सहयोग से आयोजित होने वाली 15वीं एयू जयपुर मैराथन चार फरवरी को होनी है। मैराथन का रूट जेएलएन मार्ग रहेगा। कार्यक्रम में एयू जयपुर मैराथन के लिए तीन कलर की टी-शर्ट को लॉन्च किया गया। इसमें 42 व 21 किलोमीटर फुल एवं हाफ मैराथन के लिए ब्लू, 10 और 5 किलोमीटर मैराथन के लिए स्काई ब्लू और 6 किलोमीटर. ड्रीम रन के लिए ग्रीन टी-शर्ट को रैंक वॉक पर उतारा। मिस इंटरकॉन्टिनेंटल इंडिया मिताली कौर, मिस राजस्थान-2022 तरुषी राय, मिस कॉस्मो क्वीन इंडिया परिधी शर्मा, मिस राजस्थान रनरअप संजना शर्मा, मिस इंटरकॉन्टिनेंटल इंडिया रनरअप सेजल शर्मा सहित अन्य मिस राजस्थान मॉडल्स ने मैराथन की टी-शर्ट पहनकर रैंप वॉक किया और फिट रहोगे तो आगे बढ़ोगे का मैसेज दिया। इस मौके पर 15वीं एयू जयपुर मैराथन के आयोजक पंडित सुरेश मिश्रा ने बताया कि जयपुर की दौड़ एक नया आयाम बनाने जा रही है। अधिक से अधिक रनर्स को जोड़ने का आह्वान किया। इस मौके पर आयोजन के सीईओ मुकेश मिश्रा ने बताया कि पिछले 14 सालों से एयू जयपुर मैराथन को शहर का खास प्यार मिला है। इस बार भी उससे अधिक मिलने की उम्मीद है। मिश्रा ने कहा कि मैराथन में 25 हजार से अधिक स्कूली स्टूडेंट्स आने की उम्मीद है। मुख्य अतिथि पूर्व महापौर ज्योति खंडेलवाल ने आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story