वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा अलवर स्टेडियम में करेंगे ध्वजारोहण
अलवर, 25 जनवरी (हि.स.)। स्थानीय इन्दिरा गांधी स्टेडियम पर आयोजित होने वाले जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में शुक्रवार को मुख्य अतिथि वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री संजय शर्मा ध्वजारोहण कर मार्चपास्ट की सलामी लेंगे।
समारोह में प्रात: 9:00 बजे ध्वजारोहण होगा। इसके पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा परेड निरीक्षण, पथ संचरण व सलामी ली जावेगी तथा समारोह में राज्यपाल के संदेश का पठन, स्वतंत्रता सेनानियों तथा युद्घ में शहीद हुए सैनिकों की वीरांगनाओं का शॉल ओढाकर सम्मान किया जाएगा। वहीं उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रतिभाओं को प्रशस्ति पत्र वितरित किए जाएंगे। साथ ही सामूहिक व्यायाम का प्रदर्शन, मुख्य अतिथि का उद्बोधन, सांस्कृतिक कार्यक्रम व बैंड का प्रदर्शन एवं विभिन्न विभागों द्वारा झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा। कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रगान आयोजित होगा।
गणतंत्र दिवस समारोह के मद्देनजर अलवर पुलिस की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है। एसपी ने बताया कि स्टेडियम सहित आसपास करीब 350 पुलिसकर्मी सुरक्षा इंतजामों में तैनात किए गए है। सुरक्षा इंतजामों के मद्देनजर पुलिस की ओर से मुख्य आयोजन स्थल इंदिरा गांधी स्टेडियम को सील कर दिया गया है। वहां पुलिस गार्ड तैनात कर दी गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस गश्त-नाकेबंदी बढ़ाई गई है वहीं, होटल-धर्मशाला और ढाबों पर विशेष चैकिंग की जा रही हैं और संदिग्ध लोगों पर निगरानी रखी जा रही है। साथ ही रेलवे स्टेशन और बस स्टैण्ड सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों पर विशेष रूप से पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है।
नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद पहली बार अलवर आए टीकाराम जूली का स्वागत
अलवर ग्रामीण से विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली के राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद आज पहली बार अलवर आगमन पर जयपुर से अलवर तक अनेक जगह स्वागत हुआ। उनके समर्थक और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। जूली के जयपुर से निकलते ही स्वागत दौर शुरू हो गया जो अलवर तक जारी रहा। इस कारण जयपुर से अलवर आने में उन्हें घंटों का समय लग गया।
अलवर ग्रामीण एवं अलवर जिले के जनप्रतिनिधियों द्वारा जूली का जिले के बॉर्डर प्रतापगढ़ में जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा, रिपुदमन गुप्ता, पेमाराम सैनी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
नेता प्रतिपक्ष जूली प्रातः साढे आठ बजे जयपुर से रवाना हुए। इसके बाद अचरोल, ताला, धोला, चिलपली मोड, प्रतापगढ़, थानागाजी, भर्तृहरि धाम, भर्तहरि तिराया, कुशालगढ़ तिराया, माधोगढ़, नटनी का बारा देवनारायण मंदिर, अकबरपुर, साहोडी,सिलीसेढ तिराया, उमरैण, ढाईपेडी, गोल्डन बाग, कटीघाटी, जगन्नाथ मंदिर के सामने, भवानी तोप, नंगली सर्किल, एमजी मोबाइल, त्रिपोलिया श्री महादेव मंदिर, अम्बेडकर सर्किल होते हुए कार्यालय 21 मोती डूंगरी पर स्वागत किया गया। यहां जूली ने जनसभा को संबोधित किया।
हिन्दुस्थान समाचार/ मनीष/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।