मंत्री बोले-हमारी तो सरकार पर्ची से चल रही है, डोटासरा का तंज-अब तो मंत्री भी बोल रहे

WhatsApp Channel Join Now
मंत्री बोले-हमारी तो सरकार पर्ची से चल रही है, डोटासरा का तंज-अब तो मंत्री भी बोल रहे


जयपुर, 3 फ़रवरी (हि.स.)। पाली के जैतारण में कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत ने अपनी सरकार को पर्ची सरकार कहा है। गहलोत रविवार को अपने विधानसभा क्षेत्र जैतारण में एक सभा में पहुंचे थे। सभा में एक ग्रामीण पर्ची पर मांग लिखकर लाया। मंत्री अविनाश गहलोत ने पूछा कि क्या लाए हो पर्ची? इसके बाद उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा कि लाओ, हमारी तो सरकार ही पर्ची से चल रही है। इस पर सभा में ठहाका गूंज उठा।

अब उनके इस मजाकिया अंदाज को कांग्रेस ने लपक लिया है। कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने इसे लेकर भजनलाल सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया। उन्होंने लिखा कि अब तो खुद सरकार के मंत्री कह रहे हैं कि भाजपा सरकार पर्ची से चलती है। वीडियो में मंत्री अविनाश गहलोत मंच से पर्ची से सरकार चलने की बात भी कह रहे हैं।

इसके बाद डोटासरा के तंज पर अविनाश गहलोत ने सफाई दी। उन्होंने कहा कि विपक्ष सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहा है। मैं कल (रविवार) बसंत पंचमी पर अपने क्षेत्र में लांबिया गांव के जयमल जैन गवर्नमेंट सीनियर सैकेंडरी स्कूल गया था। गांव वालों में उत्साह था। मुझे घोड़े पर बिठाकर सभा स्थल लेकर गए। वहां सभा हुई।

सभा के दौरान एक व्यक्ति किसी काम की पर्ची लेकर मंच पर आया था। मैंने मजाक में पूछा कि क्या पर्ची लेकर आए हो। उसने कहा कि हां, पर्ची लेकर आया हूं। इस दौरान मैंने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वे (विपक्षी) कहते हैं कि भजनलाल शर्मा की सरकार पर्ची से चल रही है तो चलो आप भी हमें पर्ची दे दो। हम आपका काम कर देंगे। इसे तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित

Share this story