राज्यमंत्री देवासी सीने में दर्द की शिकायत के बाद एसएमएस के आईसीयू में भर्ती
जयपुर, 12 मार्च (हि.स.)। पंचायती राज और ग्रामीण विकास विभाग के राज्यमंत्री ओटाराम देवासी को मंगलवार को सांस में तकलीफ की शिकायत के बाद सवाई मानसिंह हॉस्पिटल में भर्ती करवाया है। देवासी को अभी आईसीयू में रखा गया है।
एसएमएस हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ. अचल शर्मा ने बताया कि राज्यमंत्री ओटाराम देवासी को सीने में दर्द की शिकायत के बाद सवाई मानसिंह हॉस्पिटल लाया गया। जहां उनकी जांच की तो उन्हें एनजाइना पेन निकला। जहां से उन्हें आईसीयू वार्ड में लेकर गए और डॉक्टर सीएम शर्मा की यूनिट में भर्ती करवाया गया है। डॉक्टर शर्मा ने बताया कि प्रारम्भिक जांच शुरू कर दी है और दोपहर बाद उनकी एंजियोग्राफी की गई, जो नार्मल आई है। एसएमएस की कार्डियोलॉजी विंग के एचओडी डॉ. एसएम शर्मा ने बताया कि मंत्री ओटाराम देवासी के सभी ब्लड टेस्ट किए गए है और वह नॉर्मल आए हैं। इसके अलावा 2डी इको की जांच की गई है, वह भी सामान्य है। अब कुछ और जांचें करनी बाकी है। उनकी रिपोर्ट आने के बाद उन्हें नॉर्मल करके उनकी एंजियोग्राफी की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।