रेल एवं वस्त्र राज्य मंत्री दर्शना विक्रम जरदोश ने किया जयपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण



जयपुर, 17 मार्च (हि.स.)। उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर मंडल के जयपुर रेलवे स्टेशन का रेल एवं वस्त्र राज्य मंत्री दर्शना विक्रम जरदोश ने शुक्रवार को निरीक्षण किया। जयपुर मंडल रेल प्रबंधक नरेंद्र ने स्टेशन पर उनका स्वागत किया।

निरीक्षण के दौरान राज्य मंत्री ने जयपुर रेलवे स्टेशन के कॉर्नकोर्स हॉल में स्थापित जयपुर स्टेशन के पुनर्विकास संबंधित मॉडल का अवलोकन किया। साथ ही जयपुर स्टेशन री-डवलपमेंट के पश्चात स्टेशन पर प्रदान की जाने वाली यात्री सुविधाओं,पार्किंग की व्यवस्था, स्टेशन पर पिक एंड ड्रॉप मार्ग, कॉर्नकोर्स एरिया, स्टेशन बिल्डिंग की डिजाइन एवं अधिकतम स्पेस यूटिलाइजेशन की जानकारी प्राप्त की तथा यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए दिशा-निर्देश प्रदान किए। रेल राज्य मंत्री द्वारा जयपुर रेलवे स्टेशन पर स्थित खान-पान स्टॉल पर क्यूआर कोड स्कैनर से डिजिटल पेमेंट कर चाय पीकर गुणवत्ता जांची। साथ ही रेलवे स्टेशन पर स्थित एक स्टेशन एक उत्पाद का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक मनीष कुमार गोयल, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक मुकेश सैनी, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक डॉ. राकेश कुमार, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त ज्योति मणि व मंडल के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story