बजट घोषणा को समयबद्ध तरीके से एवं समय पर पूर्ण करेंगे : जोगाराम पटेल

WhatsApp Channel Join Now
बजट घोषणा को समयबद्ध तरीके से एवं समय पर पूर्ण करेंगे : जोगाराम पटेल


जोधपुर, 9 अगस्त (हि.स.)। संसदीय कार्य, विधि एवं न्याय मंत्री ने जोगाराम पटेल ने कहा कि इस बार विधानसभा का बजट सत्र काफी ऐतिहासिक रहा है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सरकार ने इतिहास में पहली बार इतना अच्छा बजट पेश किया है। ना सिर्फ बजट की घोषणा की गई बल्कि उसकी क्रियांविति भी की जा रही है। वे शुक्रवार काे जोधपुर प्रवास पर आए और सर्किट हाउस में जनसुनवाई के साथ मीडिया से बातचीत कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि प्रभारी मंत्रियों की बैठकें चल रही है। सभी की लगभग बैठकें हो चुकी है। प्रभारी सचिवों की बैठकें भी निरंतर चल रही है। जोधपुर में लैण्ड अलाटमेंट के केस लगभग फाइनल हो चुके है। सभी का प्रयास है कि बजट घोषणा को समयबद्ध तरीके से एवं समय पर पूर्ण करें। बजट को धरातल लाने का प्रयास है।

संसदीय कार्य, विधि एवं न्याय मंत्री ने की जनसुनवाई

संसदीय कार्य, विधि एवं न्याय मंत्री जोगाराम पटेल ने शुक्रवार को सर्किट हाउस में जनसुनवाई कर आमजन की समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने परिवेदनाओं को गंभीरता से सुनकर संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि आमजन की परिवेदनाओं पर त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित कर राहत प्रदान करें।

उन्होंने कहा कि अधिकारी जन कल्याण के कार्यों को सुचारू रूप संपादित करें और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें। जनसुनवाई के दौरान राजस्थान जीव जंतु कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष जसवंत सिंह बिश्नोई, खिंवराज जांगिड़, छोटू सिंह, हनुमान प्रजापत एवं विनोद प्रजापत सहित विभागीय अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश / संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story