मंत्री ने की मैराथन जनसुनवाई
बीकानेर, 12 जनवरी (हि.स.)। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने सोमवार को अपने आवास पर मैराथन जनसुनवाई की। सुबह 8 बजे से जिले के दूरस्थ क्षेत्रों से लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचने लगे। यह दौर देर शाम तक चलता रहा। गोदारा ने प्रत्येक प्रकरण में संबंधित अधिकारी को दूरभाष के माध्यम से प्रकरणों को अविलम्ब निस्तारित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के निर्देशानुसार ग्र्राम पंचायत से लेकर जिला मुख्यालय तक जनसुनवाई करते हुए आमजन को राहत पहुंचाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसके तहत ग्राम पंचायत से लेकर तहसील और जिला स्तर पर जनसुनवाई का दौर नियमित चल रहा है। इस दौरान ग्रामीणों ने पानी, बिजली, सड़क, अतिक्रमण हटाने, आधारभूत सुविधाओं के विस्तार जैसी समस्याएं रखी। श्री गोदारा ने कहा कि इस दौरान प्राप्त प्रकरण का सयमबद्ध निस्तारण करवाया जाएगा।
इस दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न विकास कार्य स्वीकृत करवाने के लिए गामीणों ने मंत्री गोदारा का आभार जताया तथा उनका स्वागत किया। इस अवसर पर गोदारा ने कहा कि राज्य सरकार ने गत दो वर्षों में प्रत्येक क्षेत्र और वर्ग के लिए कार्य किया है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार अंत्योदय की भावना से काम कर रही है। सरकार ने दो वर्षों में युवाओं, महिलाओं, श्रमिकों, वृद्ध और दिव्यांगजनों को मुख्यधारा से जोड़ा है।
इस दौरान मंत्री गोदारा ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए ग्रामीणों से ग्रामीण क्षेत्रों में पानी और बिजली की आपूर्ति, चिकित्सकीय सुविधाओं की स्थिति सहित अन्य व्यवस्थाओं का फीडबैक लिया। उन्होंने कहा कि अंतिम छोर तक बैठे व्यक्ति को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो। इसके मद्देनजर अधिकारियों के कार्यों की नियमित समीक्षा की जा रही है। इस दौरान उन्होंने विकसित भारत जीरामजी योजना के बारे में बताया और कहा कि यह योजना ग्रामीण क्षेत्रों के लिए महत्वपूर्ण साबित होगी।
गोदारा ने बताया कि गत दिनों रिडमलसर पुरोहितान और खिंयेरा में जनसुनवाई की गई। इसके अलावा जिला मुख्यालय एवं जयपुर में भी आमजन की समस्याएं सुनकर इनका निस्तारण किया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया और कहा कि पात्र व्यक्ति इन योजनाओं का लाभ उठाएं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव

