जिला प्रभारी मंत्री दिलावर ने कहा- राज्य सरकार बजट घोषणाओं को लेकर गंभीर

WhatsApp Channel Join Now
जिला प्रभारी मंत्री दिलावर ने कहा- राज्य सरकार बजट घोषणाओं को लेकर गंभीर


जोधपुर, 08 अगस्त (हि.स.)। जिला प्रभारी मंत्री एवं शिक्षा व पंचायतीराज विभाग मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि सरकार अपनी बजट घोषणाओं को लेकर काफी गंभीर है। बजट घोषणाओं की शीघ्र क्रियांविति के लिए सरकार ने कार्य शुरू कर दिया है। यह बात उन्होंने गुरुवार काे यहां जोधपुर दौरे के दौरान मीडिया से बात करते हुए कही।

उन्होंने बताया कि बजट घोषणाओं को गंभीरता से लिया जा रहा है। इनकी पालना करवाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है। इस दौरान मंत्री दिलावर ने सभी लोगों से पेड़ लगाने की अपील की। उन्होंने कहा कि राजस्थान में एक ही दिन में एक करोड़ 55 लाख पेड़ लगाकर नया रिकॉर्ड कायम किया है। साथ ही उन्होंने अपनी विधानसभा राजमंडी में भी पौधरोपण का नया रिकॉर्ड बनाने का दावा किया है। उन्होंने बताया कि राजमंड़ी में एक घंटे में 1111 बरगद का पौधरोपण किया है।

शहर के मुद्दों को टाला

मंत्री दिलावर के सामने इस बार शहर में बारिश के कारण हो रहे जलभराव व सडक़ों के टूटने की समस्या को भी रखा गया लेकिन मंत्री दिलवार ने इस बार सिर्फ बजट कार्य योजना व पौधरोपण का लेकर ही चर्चा करने की बात कही। उन्होंने कहा कि वह अगली बार आएंगे तब शहर की समस्याओं पर खुलकर चर्चा करेंगे।

जनसुनवाई में पहुंचे कई लोग :

मदन दिलावर ने आज सर्किट हाउस में जनसुनवाई की। इसमें कई फरियादी अपनी पीड़ा लेकर पहुंचे। प्रभारी मंत्री दिलावर ने उनकी समस्याओं को सुना और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। जनसुनवाई कार्यक्रम में महिलाएं भी शिकायत लेकर पहुंची।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश / संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story