गणेश मेले में पूपाड़ी बजाते नजर आए मंत्री किरोड़ी लाल मीणा
सवाई माधाेपुर, 7 सितंबर (हि.स.)। कैबिनेट मंत्री डॉ किरोड़ी लाल मीणा के लोकसभा चुनाव के बाद मंत्री पद से इस्तीफे की पेशकश और लगातार जारी उनकी बयानबाजी ने खूब सुर्खियां बटोरी हैं। अब मीणा का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अनोखे अंदाज में दिखाई दे रहे हैं। मीणा एक खुली जीप में सवार होकर रणथंभौर के त्रिनेत्र गणेश का मेला घूमने पहुंचे। इस दौरान मंत्री डॉक्टर मीणा ने मेले में आए श्रद्धालुओं को भंडारे में फल फ्रूट भी वितरण किया।
मीणा सवाई माधोपुर के रणथंभौर के त्रिनेत्र गणेश मेले में लोगों के बीच पूपाड़ी बजाते नजर आए। इसके चलते मंत्री मेले में चर्चा का केंद्र बने रहे। आते-जाते लोग लोग डॉक्टर किरोडी लाल मीणा का यह अनोखा अंदाज देखकर अपना बचपन याद करते भी नजर आए। पूपाड़ी और डॉ मीणा का बच्चों की तरह इसको बजाने का अंदाज लोगों को खूब भा रहा था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।