शिक्षा मंत्री ने किया कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के भवन का लोकार्पण

WhatsApp Channel Join Now
शिक्षा मंत्री ने किया कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के भवन का लोकार्पण


काेटा, 12 सितंबर (हि.स.)। शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर गुरुवार काे सुल्तानपुर दौरे पर रहे। शिक्षा मंत्री ने यहां नवनिर्मित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के भवन का लोकार्पण किया। दिलावर दाेपहर 12 बजे सड़क मार्ग से सुल्तानपुर के लिए रवाना हुए। मार्ग में स्थानीय लोगों व भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंत्री का जोरदार स्वागत किया।

दीगोद पहुंचने पर अदालत परिसर के सामने वकीलों ने मंत्री को माला पहनकर जोरदार स्वागत किया और अपनी मांगों और समस्याओं से अवगत कराया।इस अवसर पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दीगोद की बालिकाओं ने शिक्षा मंत्री का पारंपरिक रूप से स्वागत किया। भाजपा मंडल सुल्तानपुर अध्यक्ष हरिओम नगर के नेतृत्व मे मंत्री दिलावर के स्वागत में आतिशबाजी की गई। नगर पालिका चेयरमैन हेमलता शर्मा द्वारा अपने प्रतिष्ठान पर पुष्पमाला से मंत्री का स्वागत किया गया। मेर (मेहर) क्षत्रिय समाज,सुल्तानपुर के पदाधिकारियों द्वारा दिलावर को साफा बंधवाकर मुंह मीठा करवाया गया।

इसी प्रकार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, मुंडला, सुल्तानपुर, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दीगोद राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कंवरपुरा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जलीमपुरा, महात्मा गांधी उच्च माध्यमिक अंग्रेजी विद्यालय सुल्तानपुर सहित विभिन्न संस्थाओं ने मंत्री जी का जगह जगह जोरदार स्वागत किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story