केन्द्रीय मंत्री गोयल पहुंचे नाथद्वारा, किए श्रीनाथजी के दर्शन
उदयपुर, 31 दिसंबर (हि.स.)। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल रविवार सुबह 11 बजे राजसमंद जिले के नाथद्वारा पहुंचे। गोयल ने पत्नी सीमा गोयल के साथ श्रीनाथजी की राजभोग झांकी के दर्शन किए। यहां मंदिर परंपरानुसार बैठकजी में उनका समाधान किया गया। गोयल ने मंदिर में चल रहे जीर्णाेद्धार कार्य को भी देखा और नई व्यवस्थाओं पर खुशी जाहिर की।
गोयल ने कहा कि यहां जो दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए नए कार्य किए जा रहे हैंए उन्हें देख कर भी काफी अच्छा लगा। उन्होंने कहा कि वर्ष 2023 में देश अमृतकाल में नई ऊंचाइयों को हासिल करने के लिए निकल पड़ा है। आने वाले वर्षों में भी सब कुछ मंगलमय हो इसकी प्रभु से कामना की है।
इससे पूर्व, गोयल ने शनिवार को उदयपुर जिले के गोगुन्दा पहुंच महाराणा प्रताप राजतिलक स्थली पर नमन किया। इस दौरान उन्होंने वहां स्थित शिव मंदिर व बालाजी मंदिर में पूजा अर्चना कर देश की खुशहाली की कामना की। इसके बाद केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल गोगुन्दा ब्लॉक के पहाड़ी क्षेत्र में स्थित मोरवल गांव पहुंचे। वहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मंशा के अनुरूप जारी विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में शिरकत की और लगभग डेढ़ घंटा ग्रामीणों के बीच में रहकर उनसे संवाद किया। मंच से संबोधित करने की बजाय मंत्री ने ग्रामीणों के समक्ष जाकर उनसे चर्चा की और सरकार की हर योजनाओं की जानकारी देते हुए इनका पूरा-पूरा लाभ उठाने की बात कही। उन्होंने प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि मोदी की यह गारंटी वाली गाड़ी जो आप लोगों के बीच आई है इसका यही उद्देश्य है कि हर वर्ग को सशक्त बनाते हुए 2047 तक भारत को विकसित बनाना है। गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री का सपना गरीब, किसान, युवा, महिलाओं के साथ हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए विकास की मुख्यधारा से जोड़ना है। उन्होंने शिविर में आए ग्रामीणों से कहा कि आप यहां हर योजना की जानकारी प्राप्त करें और पात्रता के अनुसार अपना पंजीयन करवाते हुए लाभ प्राप्त करें।
हिन्दुस्थान समाचार/ सुनीता कौशल/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।