प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में खेलों के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा देश : मंत्री कुमावत

WhatsApp Channel Join Now
प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में खेलों के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा देश : मंत्री कुमावत


प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में खेलों के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा देश : मंत्री कुमावत


जयपुर/पाली, 10 जनवरी (हि.स.)। क्रीड़ा भारती पाली के सौजन्य में शनिवार को शहर के बांगड़ कॉलेज स्थित खेल मैदान में कबड्डी खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन पशुपालन, गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान विभाग के कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने किया। उन्होंने खिलाड़ियों का परिचय लेकर स्वयं कबड्डी खेलकर टूर्नामेंट की शुरुआत की।

क्रीड़ा भारती, जोधपुर प्रांत के अध्यक्ष पृथ्वीराज सिंह जोधा ने बताया कि प्रतियोगिता में कुल 132 पुरुष-महिला टीमों ने हिस्सा लिया। मैदान में 10 साल के बच्चे से लेकर 57 साल के वृद्ध जोश के साथ कबड्डी के मैदान में उतरे और अपनी टीम को जिताने के लिए दम-खम लगाते नजर आए। बांगड़ कॉलेज ग्राउंड में 12 कोर्ट पर मैच आयोजित किए गए। प्रतियोगिता को चार आयु वर्गों में आयोजित किया गया, जिसमें 10 से 14 वर्ष, 14 से 19 वर्ष, 19 से 35 वर्ष एवं 35 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के खिलाड़ी शामिल रहे । इस दौरान कुल लगभग 100 मैच खेले गए। प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए 60 खेल शारीरिक शिक्षक एवं 40 कार्यकर्ताओं की टीम जुटी। इससे पहले प्रतियोगिता के शुभारंभ के मौके विभिन्न स्कूल के बच्चों ने विभिन्न तरह के जिम्नास्टिक के करतब दिखाकर खूब तालियां बटोरी।

समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री कुमावत ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी भारत में खेलों को बढावा देने के लिए कल्पनाशील हैं। उनके कुशल नेतृत्व में देश खेलों के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। यही कारण है कि भारत सरकार द्वारा खेल और खिलाड़ियों को मिल रहे प्रोत्साहन की बदौलत आज भारतीय खिलाड़ी, 'खेल जगत' में भारत का परचम लहरा रहे हैं। कुमावत ने कहा कि शरीर को स्वस्थ रखने के लिए खेल प्रभावी माध्यम होते हैं। व्यक्तित्व विकास और फिट रहने के लिए खेल जरूरी हैं। उन्होंने कहा कि खेलों में कोई कभी हारता नहीं है, कोई जीतता है तो कोई सीखता है। खेलों से फिर से जीतने का जज्बा आता है। मुझे खुशी है कि युवाओं को खेलों के प्रति प्रेरित करने के लिए क्रीड़ा भारती ने इतना बड़ा आयोजन किया है। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर विभिन्न आयु वर्ग में विजेता रही टीमों के खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

Share this story