मिनी बस ने सड़क पार कर रही महिला को कुचला

मिनी बस ने सड़क पार कर रही महिला को कुचला
WhatsApp Channel Join Now
मिनी बस ने सड़क पार कर रही महिला को कुचला


जयपुर, 4 अप्रैल (हि.स.)। एक तेज रफ्तार मिनी बस ने गुरुवार सुबह सड़क पार कर रही महिला को कुचल दिया। हादसे के बाद चालक बस छोड़कर भाग निकला। पुलिस ने बस को जब्त कर थाने पर खड़ा करवा दिया है। मामले की जांच दुर्घटना थाना पुलिस पूर्व कर रही है।

पुलिस के अनुसार मेंहदी कॉलोनी भुसावर भरतपुर निवासी 53 वर्षीय हेमलता पत्नी सतीश गुरुवार सुबह गांव जाने के लिए नारायण सिंह सर्किल पहुंची थी। महिला अपने परिवार के साथ सुमेर नगर मानसरोवर में रहती है। करीब पौने दस बजे नारायण सिंह सर्किल पर सड़क पार करने के दौरान 29 नम्बर मिनी बस ने महिला को टक्कर मार दी। इससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंच कर पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया, जहां पर उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मिनी बस को जब्त कर चालक की तलाश शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story